Page Loader
एली अवराम का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था

एली अवराम का चौंकाने वाला खुलासा, कहा- डायरेक्टर मेरे साथ सोना चाहता था

Sep 30, 2019
09:19 pm

क्या है खबर?

बॉलीवुड में काम पाना इतना आसान नहीं है जितना कि यह बाहर से नज़र आता है। यह लिंगवाद, कास्टिंग काउच जैसी चीजों से ग्रस्त है। याद हो कुछ दिन पहले नोरा फतेही ने बॉलीवुड में काम पाने को लेकर अपने संघर्ष पर बात की थी। नोरा ने बताया था कि भारत में विदेशियों के लिए जीवन बिल्कुल भी आसान नहीं है। अब ऐसा ही कुछ एली अवराम ने भी कहा है।

खुलासा

मुझसे कहा गया था कि मैं अभिनेत्री नहीं बन सकती- एली

बता दें कि एली स्वीडन की रहने वाली हैं। एली ने बताया, "मुझे कहा गया था कि मुझे वजन कम करने की जरूरत है। एक लड़की, जिसका बॉलीवुड से कनेक्शन था, ने मुझे कहा था, तुम अभिनेत्री नहीं बन सकती क्योंकि तुम्हारी हाइट बहुत कम है। मैंने उस पर ध्यान नहीं दिया था।" एली ने कहा कि दो महीने में ही भारत में उन्हें लगने लगा था कि यह उनके लिए नहीं है।

बयान

कई लोगों ने कहा मैं आंटी जैसी दिखती हूं- एली

अपने शुरुआती दिनों के बारे में ही बात करते हुए एली ने यह भी बताया, "कई लोगों को लगता था कि मैं आंटी जैसी दिखती हूं क्योंकि मेरे बाल उस समय काफी बड़े थे।"

अनुभव

डायरेक्टर ने हाथ मिला कर किया था स्क्रैच- एली

इतना ही नहीं, एली ने इस दौरान अपने कास्टिंग काउच के अनुभव को भी साझा किया। एली ने बताया, "मैं कई मीटिंग्स के लिए गई। मैं दो डायरेक्टर्स से मिली जिन्होंने मेरे से पहले हाथ मिलाया और उंगली से मेरे हाथ पर स्क्रैच भी किया। मीटिंग के बाद मैंने अपने दोस्त से इसके बारे में पूछा तो इस पर मेरा दोस्त चौंक गया और कहा, क्या उसने वाकई ऐसा किया।"

बयान

दोस्त ने बताया मेरे साथ सोना चाहता था डायरेक्टर- एली

एली ने आगे बताया, "उनके दोस्त ने उनसे पूूछा कि क्या तुम्हें पता है इसका मतलब क्या है? मुझे नहीं पता था तो मेरे दोस्त ने बताया कि वह (डायरेक्टर) मेरे साथ सोना चाहता था।"

बयान

लिंगवाद का भी शिकार हुईं एली

एली ने यह भी बताया कि 'बिग बॉस' और 'मिकी वायरस' के बाद भी चीजें ठीक नहीं थीं। एली ने बताया की इतना ही नहीं वह इंडस्ट्री में लिंगवाद का भी शिकार हुईं हैं। एली ने कहा, "वह बहुत कठिन समय था। मुझे याद है कि वह बहुत बड़ी फिल्म थी जहां पर वह मुझे लेना चाहते थे और मैं भी उसके लिए उत्साहित थी। अचानक से एक्टर को मुझसे दिक्कत हो गई और प्रोड्यूसर ने मुझे रिप्लेस कर दिया।"