
'बिग बॉस' जीत चुके इस अभिनेता की 'राधे' में हुई एंट्री, फिल्म में होगा अहम रोल
क्या है खबर?
सलमान खान की 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' घोषणा के पहले से ही लगातार सुर्खियों में बनी है।
पहले कहा जा रहा था कि यह एक्शन थ्रिलर फिल्म साल 2009 में आई 'वांटेड' का सीक्वल होगी। हालांकि, बाद में खुद सलमान ने इन अफवाहों को खारिज कर दिया।
अगले साल ईद पर रिलीज़ होने जा रही इस फिल्म को लेकर फैन्स में लगातार उत्साह है।
वहीं, अब इसकी स्टारकास्ट को लेकर एक और जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट्स
'राधे' में गौतम गुलाटी की एंट्री
रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'राधे' में अब टेलीविज़न अभिनेता गौतम गुलाटी की भी एंट्री हो गई है।
कहा जा रहा है कि इसमें गौतम अहम रोल निभाते दिखाई देने वाले हैं।
हालांकि, गौतम के कैरेक्टर को लेकर अभी तक बहुत ज्यादा जानकारी सामने आई है। लेकिन गौतम को फिल्म की कहानी और अपना रोल काफी ज्यादा पसंद आया है।
ऐसे में गौतम ने 'राधे' के लिए अपनी सहमति दे दी है।
जानकारी
'बिग बॉस 8' के विनर बने थे गौतम
गौतम की बात करें तो वह 'कहानी हमारे महाभारत की', 'कसम से', 'प्यार की ये एक कहानी' और 'दीया और बाती हम' जैसे सीरियल्स में नज़र आ चुके हैं। गौतम, 'बिग बॉस 8' का भी हिस्सा बने थे। उन्होंने 'बिग बॉस 8' जीता था।
कास्ट
फिल्म में सलमान के अपोजिट हैं दिशा
'राधे' की अन्य स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें गौतम-सलमान के अलावा जैकी श्रॉफ और रणदीप हुड्डा भी नज़र आने वाले हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म में रणदीप विलेन के किरदार में दिखाई देंगे।
सलमान-रणदीप इससे पहले 'किक' और 'सुल्तान' में भी साथ काम कर चुके हैं।
लीड अभिनेत्री के तौर पर फिल्म में सलमान के अपोजिट दिशा पटानी दिखाई देने वाली हैं।
हाल ही में फिल्म की शूटिंग मुंबई में शुरू हुई है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
दिशा ने शेयर की थी 'राधे' की मुहूर्त पूजा की फोटो
जानकारी
'राधे' को प्रभूदेवा कर रहे हैं डायरेक्ट
जानकारी के लिए बता दें कि 'राधे' को प्रभूदेवा डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म को सोहेल खान और रील लाइफ प्रोड्क्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। 'राधे' को सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनाया जा रहा है।