जेल से बाहर आकर एजाज खान बोले- वानखेड़े के साथ जो हो रहा, वह कर्मा है
क्या है खबर?
'बिग बॉस' के सीजन 7 से लोकप्रियता हासिल करने वाले एजाज खान को 19 मई को 2 साल बाद ड्रग्स मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है।
अभिनेता को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई एयरपोर्ट पर ड्रग्स के साथ पकड़ा था।
अब जेल से छूटने के बाद पहली बार एजाज ने इस मामले में अपनी संलिप्तता के बारे में बात की है।
अभिनेता का कहना है कि उन्हें बिना किसी वारंट के हिरासत में लिया गया था।
विस्तार
अल्प्राजोलम की गोलियां के साथ पकड़े गए थे एजाज
एजाज को 31 मार्च, 2021 को NCB की टीम ने अल्प्राजोलम की 31 गोलियों के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा था, जिनका कुल वजन 4.5 ग्राम था।
एयरपोर्ट पर कई घंटे तक पूछताछ के बाद अभिनेता को हिरासत में लिया गया था। कहा गया था कि उस दौरान अभिनेता नशे की हालत में थे।
हालांकि, एजाज का कहना था कि उन्हें इस मामले में फंसाया गया था और यह उनके खिलाफ किसी की साजिश थी।
विस्तार
अभिनेता पर लगे थे यह आरोप
NCB ने मुंबई में 3 अलग-अलग जगह पर छापेमारी की थी। इसमें अभिनेता गौरव दीक्षित और एजाज के घर से ड्रग्स मिली थी।
इसके बाद एजाज के जयपुर से मुंबई आते ही एयरपोर्ट पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया था।
अभिनेता पर मुख्य रूप से ड्रग्स की तस्करी करने वाले बटाटा गैंग से जुड़े होना का आरोप था।
कहा गया था कि एजाज बटाटा गैंग से ड्रग्स खरीदने के बाद उसे बेचने के साथ ही उसका सेवन करते थे।
बयान
चार्जशीट में मेरे खिलाफ सबूत नहीं- एजाज
हिंदुस्तान टाइम्स से हाल ही में एजाज ने इस मामले में खुलकर बात की और ड्रग्स को लेकर किसी भी तरह की संलिप्तता से साफ इनकार किया।
उन्होंने कहा, "NCB ने मुझे बिना किसी वारंट के एयरपोर्ट से हिरासत में लिया था। मेरा ब्लड टेस्ट नेगेटिव था और मेरे पास केवल नींद की गोली थी।"
उन्होंने कहा, "चार्जशीट में भी मेरे खिलाफ कोई सबूत नहीं है। उन्होंने मुझे एक मनगढ़ंत कहानी बनाकर गिरफ्तार किया था।"
बयान
वानखेड़े को लेकर कही यह बात
एजाज को मुंबई NCB ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने गिरफ्तार किया गया था, जिन पर आर्यन खान ड्रग्स मामले में कई गंभीर आरोप लगे हैं और वह अब केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की जांच के अधीन हैं।
इस पर अभिनेता ने कहा, "मैंने वानखेड़े के सामने भीख मांगी थी। आज वानखेड़े के साथ जो हो रहा है, वह कर्मा है। उनके साथ ठीक वैसा ही हो रहा है जैसा उन्होंने दूसरे के साथ किया है।
बयान
अब किसी भी हालात में रह सकते हैं अभिनेता
एजाज का कहना है कि जेल में दो साल बिताने के बाद अब उनके अंदर बहुत से परिवर्तन आ गए हैं।
उन्होंने कहा, "मैं अब बिना AC और आलीशान तरीके के रह सकता हूं। मैंने अब किसी भी हालात में रहना सीख लिया है।"
इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनके जेल जाने से उनका परिवार डिप्रेशन से गुजरा था।
उनके हाथ से वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' निकल गई और वह कोरोना वायरस की चपेट में भी आ गए थे।
बयान
6 महीने तक बेटे से नहीं मिले थे एजाज
एजाज ने अपने बेटे के बारे में कहा, "जब मैं उसे छोड़कर गया था तब वह 9 साल का था और वह स्कूल के साथ मनोचिकित्सक के पास भी जा रहा था।"
उन्होंने कहा, "मैं शुरू में 6 महीने उससे नहीं मिला क्योंकि मैं उसका सामना नहीं कर सकता था। जब भी ईद होती या मेरी पत्नी या बेटे का जन्मदिन होता था तो मैं बहुत अकेला महसूस करता था। मैं मानसिक, शारीरिक और भावनात्मक रूप से टूट गया था।"
बयान
जेल में नहीं मिलता था अच्छा खाना- एजाज
एजाज आर्थर रोड जेल में बंद थे, जिसकी हालत को उन्होंने सबसे खराब बताया।
उन्होंने कहा, "जेल में कैदियों के भी मानवाधिकार होते हैं, लेकिन यहां हमारे पास वह नहीं था। हमारे पास अच्छा खाना नहीं था और हमारे लिए सोने की जगह नहीं थी। 800 क्षमता की जेल में 3,500 कैदी रहते थे। यह पूरी दुनिया की सबसे भीड़भाड़ वाली जेल है।"
फिलहाल अभिनेता जमानत पर हैं और उन्होंने न्याय के लिए सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
जानकारी
इन फिल्मों और टीवी शो में आए नजर
एजाज ने 2003 में 'पथ' से बॉलीवुड में कदम रखा था। वह 'रक्त चरित्र', 'लकीर का फकीर', 'नायक' और 'अल्लाह के बंदे' जैसी फिल्मों में नजर आए। उन्होंने 'कहानी हमारे महाभारत की', 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल', 'खतरों के खिलाड़ी 5' जैसे टीवी शो किए हैं।