'बिग बॉस' के विनर आशुतोष ने लॉकडाउन में ही रचाई शादी, इस तरह लिए सात फेरे
लॉकडाउन की वजह से पूरे देश के लोग अपने घरों में बंद होने के लिए मजबूर हो गए हैं। वहीं दूसरी ओर कोई भी किसी शुभ कार्य को करने के बारे में सोच भी नहीं सकता है। ऐसे में अब 'बिग बॉस 2' के विजेता रह चुके अभिनेता आशुतोष कौशिक ने शादी रचा ली है। हालांकि, सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखते हुए शादी बेहद ही साधारण तरीके से की गई है।
आशुतोष ने घर की छत पर लिए सात फेरे
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले आशुतोष ने अलीगढ़ की लड़की अर्पिता के साथ सात फेरे लिए हैं। शादी की सभी रस्में नोएडा सेक्टर 100 में स्थित आशुतोष के घर पर पूरी की गईं और फेरे छत पर लिए गए। इन दोनों की शादी की तारीख पहले ही 26 अप्रैल के लिए फिक्स हो चुकी थी। वहीं आशुतोष ने भी लॉकडाउन की वजह से इस डेट को आगे बढ़ाने की बजाय इसी दिन शादी करने का फैसला लिया।
शादी के लिए जमा पैसे किए पीएम केयर्स फंड में दान
इस शादी में आशुतोष की तरफ से सिर्फ उनकी मां और बहन, जबकि लड़की की तरफ से उनके माता-पिता ही शामिल हुए थे। केवल चार-पांच लोगों की मौजूदगी में ही यह शादी हुई। वहीं उनके पंडित ने भी हाथों में गलव्स और चेहरे पर मास्क लगाए इनकी शादी सम्पन्न करवाई। ऐसे में आशुतोष ने अपनी शादी में खर्च करने के लिए जो पैसा जमा किए उसे उन्होंने अब पीएम केयर्स फंड में दान कर दिया है।
वायरल हुआ आशुतोष की शादी का वीडियो
आशुतोष ने खुद अपनी शादी की जानकारी देते हुए कुछ वीडियोज सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं। इसमें साफतौर पर देखा जा सकता है कि शादी का समारोह आशुतोष के घर की छत पर ही रखा गया है। उन्होंने बहुत ही सादगी से सिर्फ कुछ ही लोगों की मौजूदगी में किया सात फेरे लिए। अब उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। साथ ही लोग उन्हें शादी के लिए खूब बधाइयां भी दे रहे हैं।
अपने घर की छत पर फेरे लेते आशुतोष
विवादों की वजह से फीकी पड़ने लगी आशुतोष की चमक
आशुतोष ने 'रोडीज 5' का खिताब जीतकर टीवी पर हंगामा मचा दिया था। उस समय वह टेलीविजन का बड़ा नाम और चेहरा बन चुके थे। इसके बाद उन्होंने 'बिग बॉस 2' में एंट्री ली तो दर्शकों को उनका एक अलग अंदाज देखने को मिला। जिसके बाद उनकी फैन फॉलोइंग और बढ़ गई। उन्हें कई फिल्मों में भी देखा जा चुका है। इसके बाद उनका नाम विवादों से जुड़ने लगा जिसकी वजह से वह धीरे-धीरे लाइमलाइट से दूर होते गए।