Page Loader
अभिनेत्री संभावना सेठ की मां का निधन, पति अविनाश द्विवेदी ने जारी किया बयान 
संभावना सेठ की मां का निधन (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@sambhavnasethofficial)

अभिनेत्री संभावना सेठ की मां का निधन, पति अविनाश द्विवेदी ने जारी किया बयान 

Feb 21, 2024
03:09 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 2' की प्रतियोगी संभावना सेठ पर दुखों का पहाड़ टूटा है। दरअसल, अभिनेत्री की मां का बीती रात (20 फरवरी) शाम 7:30 बजे निधन हो गया है। अब संभावना के पति अविनाश द्विवेदी ने एक बयान जारी कर संभावना की मां के निधन के पुष्टि की है। संभावना की मां पिछले लंबे समय से उम्र संबंधित समस्याओं से जूझ रही हैं।

बयान

वह हमें छोड़कर चली गईं- अविनाश

अविनाश ने लिखा, 'गहरे दुख और भारी मन के साथ मैं संभावना की मां के निधन की दिल दहला देने वाली खबर साझा कर रहा हूं। कल रात 7:30 बजे वह परिवार के प्यार से घिरी हुई शांति से हमें छोड़कर चली गईं। उनके जाने से एक ऐसा खालीपन आ गया है, जिसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। उन्हें अपनी प्रार्थनाओं में रखें।' टीवी जगत की मशहूर हस्तियों ने अभिनेत्री की मां के निधन पर शौक जताया है।