
'बिग बॉस 19': कौन हैं फरहाना भट्ट, जो घर से बेघर होने वाली पहली प्रतियोगी बनीं?
क्या है खबर?
सलमान खान के रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का शानदार आगाज हो गया है। इस बार शो में कई मजेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। 'बिग बॉस 19' के शुरू होते ही घर के अंदर नाटक और तकरार का दौर शुरू हो चुका है। अब फरहाना भट्ट इस घर से बाहर होने वाली पहली प्रतियोगी बनी हैं। हालांकि, उन्हें घर से निकालने के बजाय सीधे सीक्रेट रूम में भेज दिया। आइए जानें आखिर फरहाना कौन हैं।
योजना
फरहाना रखेंगी घरवालों पर नजर
फरहाना अब घर में मौजूद हर सदस्य की हरकतों पर नजर रख सकेंगी। उन्हें ये अधिकार दिया गया है कि वो बाकी प्रतियोगी के बर्ताव और रणनीतियों को चुपचाप देख सकें। ऐसे में आने वाले समय में जब वो वापस लौटेंगी, तो उनके पास कई घरवालों के खिलाफ मजबूत तर्क और योजना होगी। बता दें कि 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स TV पर रात 10:30 बजे होता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए पोस्ट
Bigg Boss 19 : Farhana Bhatt became the first contestant to be evicted from the house after housemates voted against her, calling her the "least interactive" and accusing her of skipping chores. But Farhana didn’t go down without a fight – she fiercely defended her right to live… pic.twitter.com/ceJZJZ9OXK
— BiggBoss24x7 (@BB24x7_) August 25, 2025
परिचय
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं फरहाना
फरहाना हिंदी सिनेमा की उभरती हुई अभिनेत्री और मॉडल हैं। 15 मार्च, 1997 को जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जन्मी फरहाना 27 साल की हैं। उन्होंने साल 2016 में आई फिल्म 'सनशाइन म्यूजिक टूर्स एंड ट्रैवल्स' के जरिए अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद फरहाना ने 'लैला मजनू' और 'नोटबुक' जैसी फिल्मों में काम किया। वह राहत शाह काजमी की वेब सीरीज 'कंट्री ऑफ ब्लाइंट' में भी नजर आ चुकी हैं, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी।