LOADING...
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में नजर आएगा ये मशहूर रैपर, बातचीत जारी 
सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में नजर आएगा ये मशहूर रैपर (तस्वीर: एक्स/@BeingSalmanKhan)

सलमान खान के शो 'बिग बॉस 19' में नजर आएगा ये मशहूर रैपर, बातचीत जारी 

Aug 05, 2025
05:39 pm

क्या है खबर?

छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो जल्द खत्म होने वाला है। खास बात यह है कि इस सीजन की मेजबानी भी सलमान खान को ही सौंपी गई है। अब ताजा खबर यह है कि मशहूर रैपर रफ्तार रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में बतौर प्रतियोगी नजर आ सकते हैं। निर्माता और रफ्तार के बीच पिछले कुछ दिनों से लगातार बातचीत चल रही है।

रिपोर्ट

मिली ये दिलचस्प जानकारी

न्यूज 18 की रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 19' के निर्माताओं ने इस शो के लिए रैपर रफ्तार से संपर्क किया है। फिलहाल दोनों के बीच बातचीत चल रही है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो रफ्तार शो में नजर आएंगे। रफ्तार शो में रुचि को दिखा रहे हैं, लेकिन उन्होंने अनुबंध पर हस्ताक्षर नहीं किए हैं। 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में तारक मेहता की भूमिका निभाने वाले शैलेश लोढ़ा भी 'बिग बॉस 19' में भाग ले सकते हैं।

अन्य नाम

कब और कहां देख पाएंगे सलमान का शो?

प्रतियोगियों की सूची में लता सभरवाल से लेकर आशीष विद्यार्थी, गौतमी कपूर, धीरज धूपर, अलीशा पंवार, मुनमुन दत्ता, अनीता हसनंदानी, कृष्णा श्रॉफ, कनिका मान, राज कुंद्रा, डेजी शाह, अर्शिफा खान, तनुश्री दत्ता, शरद मल्होत्रा, ममता कुलकर्णी, पारस कलनावत और मिकी मेकओवर का नाम शामिल है। चर्चा है कि इस बार शो में UAE की हिजाबी डॉल हबूबू की भी एंट्री होगी। इस शो को आप 24 अगस्त, 2024 से जियो हॉटस्टार और कलर्स TV पर देख पाएंगे।