
'बिग बॉस 19': जीशान कादरी के खिलाफ खड़ा हुआ पूरा घर, कप्तान अमाल मलिक ने सुनाई सजा
क्या है खबर?
छोटे पर्दे का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 19वें सीजन को दर्शक बड़े चाव से देख रहे हैं। पहले दिन से ही इस शो में बहस और टकराव का माहौल बना हुआ है। आने वाले दिनों में इस शो में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलने वाले हैं। अब 'बिग बॉस 19' का नया प्रोमो सामने आ गया है, जिसमें सभी घरवाले प्रतियोगी जीशान कादरी के खिलाफ खड़े दिख रहे हैं।
प्रोमो
शो का नया प्रोमो आया सामने
प्रोमो में सभी प्रतियोगी मिलकर जीशान को नॉमिनेट करने की योजना बनाते नजर आए। इसके बाद कप्तान अमाल मलिक उन्हें सजा सुनाते दिख रहे हैं। हालांकि, यह साफ नहीं हुआ है कि जीशान के खिलाफ सभी घरवाले क्यों हुए। जियो हॉटस्टार ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'सब घरवाले हैं जीशान के खिलाफ, अब कैसे करेगा वो अपना बचाव?' 'बिग बॉस 19' का प्रीमियर जियो हॉटस्टार पर रात 9 बजे और कलर्स TV पर रात 10:30 बजे होता है।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Sab gharwaale hai Zeishan ke against, ab kaise karega woh apna defense? 🤔
— JioHotstar Reality (@HotstarReality) September 16, 2025
Dekhiye #BiggBoss19 ka naya episode, har roz raat 9 baje #JioHotstar par aur 10:30 baje @ColorsTV par.
Watch Now: https://t.co/wpGGfH0z0T#BiggBossOnJioHotstar #BB19OnJioHotstar pic.twitter.com/wYRjxILGnR