रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का प्रोमो वीडियो जारी, शोएब इब्राहिम समेत ये सितारे आएंगे नजर
क्या है खबर?
सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 18वें सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है।
सलमान की आवाज में इस शो का पहला प्रोमो वीडियो सामने आ गया है, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर 5 अक्टूबर, 2024 से जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होने जा रहा है।
आइए जानते हैं बतौर प्रतिभागी किन सितारों से बातचीत चल रही है।
बिग बॉस 18
इन सितारों से चल रही बातचीत
इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब इब्राहिम से लेकर दलजीत कौर, करण पटेल और सुरभि ज्योति जैसे सितारे 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकते हैं। इन सभी कलाकारों को इस शो के लिए संपर्क किया गया है।
बता दें कि हाल ही में यह खबर सामने आई थी कि निया शर्मा इस सीजन की पहली प्रतियोगी होगी, जिनके नाम की पुष्टि हो गई है।
नई रिपोर्ट के मुताबिक, वह इस शो में नजर आएंगी।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Taiyyar hojaiye, ab hoga time ka taandav 🔥#BiggBoss18, coming soon on #JioCinemaPremium and @ColorsTV#BB18 #BiggBoss18onJioCinema @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/tILQkbdvZM
— JioCinema (@JioCinema) September 17, 2024