Page Loader
'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो आया सामने, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर
'बिग बॉस 18' का प्रीमियर कब और कहां होगा? (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@colorstv)

'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो आया सामने, जानिए कब और कहां होगा प्रीमियर

Sep 23, 2024
11:24 am

क्या है खबर?

सलमान खान का रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने 18वें सीजन के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए लौट रहा है। इस शो का शानदार आगाज होने जा रहा है। अब निर्माताओं ने 'बिग बॉस 18' का नया प्रोमो वीडियो जारी कर दिया है, जिसे देख दर्शक उत्साहित हो गए हैं। प्रोमो में सलमान का धांसू अवतार दिख रहा है। वह 'टाइम का तांडव' खेलने को तैयार हैं। आइए जानते हैं 'बिग बॉस 18' का प्रीमियर कब और कहां होगा।

बिग बॉस 18

इस बार घर में आएगा भूचाल

'बिग बॉस 18' का ग्रैंड प्रीमियर 6 अक्टूबर, 2024 को रात 9 बजे जियो सिनेमा और कलर्स टीवी पर होगा। निर्माताओं ने प्रोमो साझा करते हुए लिखा, 'इस बार घर में भूचाल आएगा। क्योंकि 'बिग बॉस' में टाइम का तांडव आएगा।' मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शोएब इब्राहिम से लेकर दलजीत कौर, करण पटेल और सुरभि ज्योति जैसे सितारे 'बिग बॉस 18' में नजर आ सकते हैं। इन सभी कलाकारों को इस शो के लिए संपर्क किया गया है।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए वीडियो