Page Loader
'बिग बॉस 18' की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर कोरोना से संक्रमित पाई गईं, लिखा- मास्क पहनें 
शिल्पा शिरोडकर को हुआ कोरोना (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@shilpashirodkar73)

'बिग बॉस 18' की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर कोरोना से संक्रमित पाई गईं, लिखा- मास्क पहनें 

May 19, 2025
03:12 pm

क्या है खबर?

भारतीय सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री और 'बिग बॉस 18' की प्रतियोगी शिल्पा शिरोडकर कोरोना वायरस से संक्रमित हो गई हैं। उन्होंने हाल ही में अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर खुद इस बात की जानकारी दी है। इसी के साथ शिल्पा ने अपने सभी लोगों से सुरक्षित रहने और मास्क पहनने का आग्रह किया है। अभिनेत्री ने लिखा, 'नमस्कार दोस्तों। मेरा कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है। आप लोग सुरक्षित रहिए और मास्क लगाइए।'

प्रतिक्रिया

सोनाक्षी सिन्हा हुईं परेशान

शिल्पा ने इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, 'सुरक्षित रहें।' इसके साथ उन्होंने दिल वाला इमोजी साझा किया है। शिल्पा की दोस्त और अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने उनके जल्द ठीक होने की कामना की। उन्होंने लिखा, 'हे भगवान!!! अपना ख्याल रखना शिल्पा... जल्दी ठीक हो जाओ।' बता दें, दुनिया में एक बार फिर कोरोना वायरस पांव पसार रहा है। हांगकांग से लेकर सिंगापुर तक कोरोना वायरस के नए मामले देखे जा रहे हैं।

ट्विटर पोस्ट

शिल्पा शिरोडकर ने यूं दी जानकारी