मुनव्वर फारूकी ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, जानिए कितनी है कीमत
'बिग बॉस 17' के विजेता रह चुके मुनव्वर फारूकी किसी न किसी वजह से अक्सर चर्चा में रहते हैं। अब वह एक बार फि सुर्खियों में आ गए हैं। 'बिग बॉस' का खिताब जीतने के बाद से तो उनके सितारे बुलंदियों पर हैं। वह अपने करियर में खूब तरक्की कर रहे हैं। अब खबर है कि जाने-माने कॉमेडियन मुनव्वर ने मुंबई में अपने लिए एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है। आइए जानते हैं उनके इस अपार्टमेंट की कीमत।
मुनव्वर ने चुकाए 6 करोड़ रुपये से अधिक
मुनव्वर के जिस नए अपार्टमेंट की चर्चा है, ये उन्होंने वडाला स्थित न्यू कफ परेड में खरीदा है। ईटाइम्स के मुताबिक, इस अपार्टमेंट की कीमत 6.09 करोड़ रुपये है। मुनव्वर ने यह अपार्टमेंट एक हाई राइज बिल्डिंग में लिया है, जिसमें फिलहाल निर्माण कार्य चल रहा है। अपार्टमेंट 1,767.97 स्क्वायर फुट में फैला है। इसमें 3 पार्किंग स्पेस हैं और हर तरह की सुविधा उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर की कुल संपत्ति 8 करोड़ रुपये से अधिक है।
कहां से कमाई करते हैं मुनव्वर?
बता दें कि मुनव्वर स्टैंड-अप कॉमेडी, रियलिटी शोज, म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट और यूट्यूब से खूब पैसा कमाते हैं। 'बिग बॉस 17' जीतने पर उन्हें 50 लाख रुपये मिले थे। बताया जाता है कि इस शो में रहने के दौरान उन्हें रोजाना 7-8 लाख रुपये फीस मिलती थी। अगर इसमें प्राइज मनी को जोड़ दिया जाए तो पूरे सीजन में उन्होंने 1.7 करोड़ रुपये कमाए थे। मुनव्वर को 'बिग बॉस OTT सीजन 3' में भी देखा गया था।