LOADING...
विक्की जैन ने दोहराई मां की बात, अंकिता लोखंडे से बोले- मैं तुझे छूट देता हूं 
'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो जारी (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@lokhandeankita)

विक्की जैन ने दोहराई मां की बात, अंकिता लोखंडे से बोले- मैं तुझे छूट देता हूं 

Jan 05, 2024
03:53 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 17' शुरुआत से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है। शो में आए दिन घरवालों के बीच घमासान देखने को मिलता है। अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी इस मामले में पीछे नहीं रहतीं। इस शो में उन्हें अक्सर अपने पति विक्की जैन से झगड़ते हुए देखा जाता है। अब एक बार फिर ऐसा ही कुछ देखने को मिला। 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अंकिता और विक्की के बीच लड़ाई हो रही है।

प्रोमो

विक्की ने कही ये बात 

सामने आए प्रोमो में विक्की अपनी मां की उस बात को दोहराते हुए नजर आए, जब उनकी मां अंकिता की मां के साथ 'बिग बॉस 17' में आई थीं। अंकिता से झगड़ते हुए विक्की ने कहा, "जब मुनव्वर उदास होता है तो तू उसको गले लगाती है, उसका हाथ पकड़ती है। मैं तुझे कभी कुछ कहता हूं क्या? मैं तुझे हमेशा छूट देता हूं।" बता दें, अंकिता को विक्का का मन्नारा के साथ ज्यादा समय बिताना पसंद नहीं है।

इंस्टाग्राम पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो