'बिग बॉस 17' में आएंगे कृष्णा अभिषेक, कॉमेडियन सुदेश लेहरी के साथ करेंगे दर्शकों का मनोरंजन
क्या है खबर?
सलमान खान का सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है।
जैसे-जैसे यह शो अपने फिनाले की तरफ बढ़ रहा है, वैसे-वैसे इस घर में सभी प्रतियोगियों के बीच जुबागी जंग देखने को मिल रही है।
इस गर्म माहौल को ठंडा करने के लिए अब कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक 'बिग बॉस' के घर में प्रवेश करने के लिए तैयार हैं।
इस दौरान प्रसिद्ध कॉमेडियन सुदेश लेहरी भी उनका साथ देने वाले हैं।
रिपोर्ट
रोस्टिंग टास्क की मेजबानी करेंगे कृष्णा
पिंकविला की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, कृष्णा और सुदेश इस सप्ताह दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए 'बिग बॉस 17' में आएंगे।
खबर है कि वह रोस्टिंग टास्क की कमान अपने हाथों में लेने वाले हैं।
इस शो की कृष्णा और सुदेश मेजबानी करेंगे। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
बता दें, 'बिग बॉस 17' को मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी और मन्नारा चोपड़ा के रूप में अपने 4 फाइनलिस्ट मिल गए हैं।
ट्विटर पोस्ट
'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो वीडियो जारी
Kya Munawar and Ankita kar payenge apne differences ko mend, yaa hoga dosti ka the end?
— JioCinema (@JioCinema) January 18, 2024
Watch the new episode of #BiggBoss17 on #JioCinema and @ColorsTV
Tune-in to the 24 hour LIVE channel, streaming free only on #JioCinema#BB17 #BiggBoss17onJioCinema @BeingSalmanKhan pic.twitter.com/HzqjmVxOrS