'बिग बॉस 17' में हुए खूब लड़ाई-झगड़े, किसी ने मारा थप्पड़ तो कोई हुआ सीधा बाहर
क्या है खबर?
सलमान खान के सबसे मशहूर और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' के 17वें सीजन को कल यानी 28 जनवरी को अपना विजेता मिलने वाला है।
ऐसे में देखना होगा कि पांचों फाइनलिस्ट अंकिता लोखंडे, मनारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार, अरुण महाशेट्टी और मुनव्वर फारूकी में कौन शो की ट्रॉफी पर कब्जा कर पाएगा।
हर बार की तरह इस बार भी शो में खूब लड़ाई-झगड़े देखने को मिले, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं।
आइए शो के सबसे बड़े झगड़ों पर नजर डालते हैं।
#1
अभिषेक ने समर्थ जुरेल को मारा था थप्पड़
इस बार शो में सबसे ज्यादा झगड़े अभिषेक, ईशा मालविया और समर्थ जुरेल के बीच हुए।
दरअसल, अभिषेक और ईशा पहले साथ थे, लेकिन अब समर्थ, ईशा के बॉयफ्रेंड हैं।
शो में समर्थ और ईशा के बार-बार पागल कहने से एक दिन अभिषेक भड़क उठे और जैसे ही समर्थ ने उनके मुंह में कागज डाला, उन्होंने जोर से उसे एक थप्पड़ जड़ दिया।
ऐसे में अभिषेक शो से बाहर हो गए, लेकिन अगले दिन फिर उनकी वापसी हो गई।
#2
'तहलका' को दिखाया शो से बाहर का रास्ता
अभिषेक की लगभग हर प्रतिभागी के साथ लड़ाई हुई है, लेकिन सनी आर्य उर्फ तहलका के साथ हुआ उनका झगड़ा काफी बढ़ गया था।
तहलका ने झगड़े में अभिषेक का कॉलर पकड़ा और धक्का-मुक्की की। यहां तक कि उन्होंने उन्हें स्विमिंग पूल में धक्का देने की धमकी दी, जिसके बाद अभिषेक ने बिग बॉस से शिकायत की थी।
इसके बाद तहलका को शो से बाहर निकाल दिया गया, जिन्हें हिंसा करने के चलते पहले भी चेतावनी दी जा चुकी थी।
#3
अंकिता लोखंडे के अपने पति विक्की जैन के साथ झगड़े
अंकिता लोखंडे अपने पति विक्की जैन के साथ आई थीं, जो पूरे सीजन में किसी न किसी बात को लेकर आपस में लड़ते रहे।
विक्की जहां अंकिता के उनके प्रति बर्ताव को लेकर परेशान थे तो अंकिता का कहना था कि वह उनका साथ नहीं देते।
ऐसे में दोनों के बीच लड़ाई तलाक तक आ पहुंची और विक्की की मां ने भी अंकिता के बर्ताव पर सवाल उठाए थे।
हालांकि, दोनों झगड़े के बाद अपनी लड़ाई सुलझा लेते थे।
#4
मुनव्वर ने पकड़ा विक्की का गला
फिनाले वीक से पहले एक टास्क के दौरान विक्की और मुनव्वर फारूकी के बीच जबरदस्त झगड़ा हो गया।
मुनव्वर पेड़ पर चढ़कर विक्की की छुपाई हुई बाल्टी नीचे उतार रहे थे कि विक्की ने उनके हाथ से डंडा खींच लिया। ऐसे में मुनव्वर सीधे नीचे आ गिरे और गुस्से में विक्की का गला पकड़कर धकेल दिया।
मुनव्वर ने कहा था कि वह विक्की को टनल तक छोड़कर आएंगे, मतलब घर से बाहर करेंगे और सच में वह बेघर हो गए।
#5
मनारा की ईशा, अंकिता और आयशा खान से लड़ाई
'टिकट टू फिनाले' वीक में 'टार्चर टास्क' के बाद अपनी टीम का साथ देने के दौरान मनारा की आयशा खान, ईशा और अंकिता से जमकर बहस हुई थी।
इस दौरान सभी ने मनारा को खूब उल्टा-सीधा कहा, जिसको लेकर सलमान ने भी ईशा और अंकिता की फटकार लगाई थी।
उन्होंने मनारा और मुनव्वर की दोस्ती के साथ ही बहुत-सी गलत बातें मनारा के लिए कही थीं।
हालांकि, 'वीकेंड का वार' के बाद उन्होंने मनारा से माफी मांग ली थी।