
अंकिता लोखंडे को नहीं है पति विक्की जैन पर भरोसा, बोलीं- घर जाकर CCTV कैमरा देखूंगी
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया है। 28 जनवरी को 'बिग बॉस' के इस सीजन का विजेता मिल जाएगा।
हाल ही में 'बिग बॉस 17' से विक्की जैन का सफर खत्म हुआ था, जिसके बाद अंकिता लोखंडे फूट-फूटकर रोईं।
इस दौरान अंकिता ने विक्की को बाहर जाकर पार्टी न करने की चेतवानी दी थी।
अब 'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें अंकिता अपने पति पर शक जताती नजर आ रही हैं।
प्रोमो
अंकिता लोखंडे ने जताई सहमति
ताजा एपिसोड में मुनव्वर फारूकी, अभिषेक कुमार और मुन्नारा चोपड़ा को अंकिता के साथ मजाक करते हुए देखा गया।
अभिषेक और मुनव्वर, अंकिता से कहते हैं, "अभी तो सुबह हुई है। विक्की भईया तो पूरी रात पार्टी करने के बाद अभी सोने गए होंगे। घर में बहुत सारी लड़कियां आई होंगी।"
इसके बाद अंकिता ने अभिषेक की बातों पर सहमति जताई, लेकिन अभिनेत्री ने खुलासा किया कि उनके ससुराल में किसी को भी आने की इजाजत नहीं है।
बयान
5 दिन का वीडियो देखूंगी- अंकिता
अंकिता कहती हैं, "अगर मुझे थोड़ा सा भी शक हुआ था मैं घर जाकर CCTV कैमरा देखूंगी। पूरे 5 दिन का वीडियो चेक करूंगी कि कौन आया कौन गया। मैं घर जाकर ये सब चेक करने वाली हूं।" अंकिता की ये बातें सुनकर मुनव्वर और मन्नारा हैरान रह गए।
अंकिता और विक्की ने 2021 में 14 दिसंबर को अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।
इससे पहले अंकिता ने दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को डेट किया था।