'बिग बॉस 17': विक्की जैन की मां पर भड़की अंकिता लोखंडे, सामने आया वीडियो
क्या है खबर?
सलमान खान के सबसे चर्चित और विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 17' में फैमिली वीक शुरू हो चुका है।
बिग बॉस के घर में सबसे पहले अंकिता लोखंडे की मां और विक्की जैन की मां आईं।
अपनी मां से मिलकर अंकिता काफी भावुक हो गईं, लेकिन अपनी सास की एक बात सुनकर अचानक उनका गुस्सा सांतवें आसमान पर पहुंच गया।
'बिग बॉस 17' का नया प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें अंकिता अपनी सास पर भड़कती नजर आ रही हैं।
प्रोमो
अंकिता ने कही ये बात
विक्की की मां उस दिन को याद करती हैं, जब अंकिता ने विक्की को लात मारी थी।
वह कहती हैं, "जिस दिन तुमने विक्की को लात मारी थी, उस दिन मैंने तुम्हारी मां को फोन किया और पूछा तुम भी अपने पति को ऐसे लात मारती थीं?"
सास की ये बात सुनकर अंकिता भड़कते हुए कहती हैं, "मम्मी को फोन करने की क्या जरुरत थी? मेरे पापा का अभी निधन हुआ है। आप लोग मेरे मम्मी-पापा को कुछ मत बोलो।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो वीडियो
Promo #BiggBoss17 Nominations Me Ulta pher, aur Family week me aaye gharwale pic.twitter.com/ohXOnNTHQv
— The Khabri (@TheKhabriTweets) January 8, 2024
अंकिता-विक्की
अक्सर झगड़ते रहते हैं विक्की और अंकिता
यूं तो 'बिग बॉस 17' में अंकिता ने विक्की के साथ प्रवेश किया था, लेकिन शुरुआत से दोनों को अक्सर किसी न किसी कारण झगड़ते हुए देखा जा रहा है।
आलम यह है कि दोनों को तीखी बहस तलाक तक पहुंच चुकी है। एक टास्क के दौरान अंकिता ने विक्की से तलाक की मांग की थी।
बता दें, अंकिता और विक्की ने साल 2021 में 14 दिसंबर को अपने परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए थे।