
बिग बॉस 16: टीना-सुम्बुल में हुई नोकझोंक, कैप्टन बनने से पहले ही फायर हुए ये सदस्य
क्या है खबर?
बिग बॉस 16 के आगामी एपिसोड में कुछ ऐसा होने वाला है, जो इस रिएलिटी शो के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ।
प्रोमो में पहले टीना दत्ता और सुम्बुल तौकीर खान की नोकझोंक दिखाई जाती है, फिर टीना और अर्चना गौतम का झगड़ा।
वहीं सौंदर्या शर्मा, सुम्बुल और टीना की कप्तानी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद बिग बॉस ऐसा फैसला लेते हुए सुनाई देते हैं जो सबको हैरान कर देता है।
आइये जानते हैं आगामी एपिसोड के हाइलाइट्स।
प्रोमो
शालीन की वजह से भिड़ीं टीना और अर्चना
आगामी एपिसोड में चिकन की वजह से टीना और अर्चना की भिड़ंत हो जाती है।
टीना, शालीन को बताती हैं कि जब उन्होंने अर्चना को चिकन बनाने के लिए कहा तो उन्होंने मना कर दिया। इसके जवाब में अर्चना कहती हैं, "मैं इस घर में तेरे लिए आई हूं, जो तेरे लिए चिकन बनाऊं?"
टीना कहती हैं, "यही हैं इनके संस्कार।"
फिर अर्चना बोलती हैं, "बहुत अच्छे संस्कार हैं, रहपटा मारने का।"
इतना सुनने के बाद टीना भड़क जाती हैं।
प्रोमो
सुम्बुल और टीना की तू-तू, मैं-मैं
प्रोमो वीडियो में सुम्बुल यह कहती हुई सुनाई देती हैं, "अब मैं धीरे-धीरे सबको खट्टी लगूंगी।"
इतना कहते ही सुम्बुल जोर-जोर से थाली और चम्मच बजाने लगती हैं और 'उठो, कोई नहीं सोएगा' चिल्लाने लगती हैं।
यह सब देख टीना, शालीन से कहती हैं, "क्या जबरन बेवकूफी कर रही है' और फिर जोर से चिल्लाने लगती हैं, "यार इतना शोर मत मचाओ।"
टीना को जवाब देते हुए सुम्बुल कहती हैं, "कैप्टन को बोलें की वह न सोएं।"
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए प्रोमो
Sumbul ne thaan liya hai, ki ab woh sabki neend udaa kar hi maanegi! 🔊🫣
— ColorsTV (@ColorsTV) December 18, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot #BB16 #BiggBoss@BeingSalmanKhan @TRESemmeIndia @Chingssecret @MyGlamm pic.twitter.com/JTzr8SKYDD
प्रोमो
कैप्टेंसी टास्क में हुआ कुछ ऐसा
प्रोमो में कैप्टेंसी टास्क की झलक दिखाई जाती है, जहां कैप्टन के चुनाव के लिए पूरे घर को फोन बूथ में तब्दील कर दिया गया है।
कार्य के अनुसार सौंदर्या और विकास को फोन करके सभी घरवाले एक-एक करके अन्य सदस्यों को कैप्टेंसी की रेस से बाहर करते हैं।
इसी बीच सौंदर्या और विकास की बहस हो जाती है। यह देख बिग बॉस कहते हैं, "आप पहले कैप्टन होंगे जो कैप्टन बनने से पहले ही फायर होते हैं।"
जानकारी
फिर होंगे कैप्टेंसी के नियमों में बदलाव?
प्रत्येक सीजन की तरह इस बार भी कैप्टेंसी टास्क के जरिए नए कैप्टन का चुनाव होता है। हालांकि, ट्विस्ट लाने के लिए बिग बॉस इन नियमों में बदलाव करते रहते हैं।
नवंबर में राजा-रानी का कॉन्सेप्ट इंट्रोड्यूस किया।
फिर बदलाव हुए और राजा-रानी की जगह कैप्टन का चुनाव होने लगा हुआ।
पिछले हफ्ते घर की कमान तीन कैप्टेन के हाथ सौंपी गई।
अब देखना ये होगा कि इस फैसले के बाद अब क्या बदलाव होते हैं।
जानकारी
निमृत और एमसी स्टैन की दोस्ती में आएगी दरार?
प्रोमो में दिखाया गया है कि कैप्टेंसी की रेस से शिव को प्रियंका और सुम्बुल-टीना को श्रीजीता डे बाहर करती हैं।
हैरानी तब होती है जब निमृत यह कहकर एमसी स्टैन काे कैप्टेंसी की रेस से बाहर करती हैं कि वह इसकी जिम्मेदारी नहीं ले पाएंगे।
बता दें कि पिछले कैप्टेंसी टास्क में निमृत, साजिद खान के खिलाफ गई थीं।
ऐसे में शिव, एमसी स्टैन, साजिद और निमृत की दोस्ती के बीच में दरार पड़ती हुई नजर आ रही है।
जानकारी
इन सदस्यों के हाथ लग चुकी है कप्तानी
बिग बॉस के सदस्यों में से अब्दु रोजिक, साजिद खान, अंकित, टीना, अर्चना, शिव ठाकरे, निमृत, सुम्बुल और सौंदर्या घर के कप्तान बन चुके हैं। वहीं प्रियंका, एमसी स्टैन, शालिन, श्रीजिता और विकास के हाथों में एक भी बार घर की कमान नहीं आई है।