Page Loader
बिग बॉस 16: सलमान ने लगाई अर्चना की क्लास, आपस में भिड़े घरवालों के परिजन
बिग बॉस 16: सलमान ने लगाई अर्चना की क्लास

बिग बॉस 16: सलमान ने लगाई अर्चना की क्लास, आपस में भिड़े घरवालों के परिजन

Jan 07, 2023
03:46 pm

क्या है खबर?

रिएलिटी शो बिग बॉस 16 के इस हफ्ते का 'वीकेंड का वार' धमाकेदार होगा। एक तरफ शुक्रवार के एपिसोड में शो के होस्ट सलमान खान ने टीना दत्ता की क्लास लगाई, वहीं दूसरी तरफ शनिवार को एमसी स्टैन और अर्चना गौतम के लिए मुख्य द्वार खोला जाएगा। प्रोमो के मुताबिक, सलमान स्टेज पर सभी घरवालों के परिवार वालों से बात करेंगे और अलग-अलग मुद्दों पर उनकी राय जानने की कोशिश करेंगे।

प्रोमो

घरवालों के परिवार वालों ने निकाली अपनी-अपनी भड़ास

प्रोमो की शुरुआत में दिखाया जाता है कि शो के होस्ट सलमान, अर्चना और स्टैन को फटकार लगाते हैं। इतना ही नहीं, घरवालों की हरकतों के बारे में जानने के लिए सलमान उनके परिवारवालों काे एक-एक कर स्टेज पर बुलाते हैं और एक के बाद एक कई सवाल दागते हैं। अपने रिश्तेदार को सही साबित करने के चक्कर में सदस्यों के परिवार वाले ही आपस में भिड़ जाते हैं और अपनी-अपनी भड़ास निकालना शुरू कर देते हैं।

प्रोमो

शिव के लिए खतरा बनीं प्रियंका और अर्चना

'शनिवार का वार' के दौरान सलमान, निमृत के पापा से पूछते हैं कि "आपके फैमिली मेंबर के लिए कौन खतरा बना हुआ है?" वे जवाब में कहते हैं, "जाहिर सी बात है, प्रियंका। वह मेरी बेटी से इनसिक्योर है। प्रियंका ने पहले ही दिन से निमृत को टारगेट बना रखा है। इसके बाद शिव की मां, प्रियंका और अर्चना का नाम लेते हुए कहती हैं, "ये दोनों कभी सामने से उसका नाम नहीं लेती हैं, लेकिन टारगेट जरूर करती हैं।"

प्रोमो

टीना को धोखा देंगे शालीन!

बता दें, जब सलमान यही सवाल टीना की मां से करते हैं तब वह शालीन का नाम लेती हैं। टीना की मां शालीन पर आरोप लगाते हुए कहती हैं, "मेरी बेटी को सबसे बड़ा धोखा शालीन से ही मिलने वाला है। वह हमेशा उसके पीठ पीछे उसके बारे में बोलता रहता है।" तभी सलमान उन्हें टोकते हैं और कहते हैं, "टीना भी शालीन के पीठ पीछे उसके बारे में बोलती रहती हैं।"

ट्विटर पोस्ट

यहां देखिए प्रोमो

प्रोमो

क्या शो से बाहर हो जाएंगी अर्चना?

दूसरे प्रोमो में सलमान, अर्चना और एमसी स्टैन से पूछते हैं कि क्या वे इस बार गलत थे? स्टैन अपनी गलती मानते हैं, वहीं अर्चना को अपने द्वारा इस्तेमाल की गई अभद्र भाषा अनुचित नहीं लगती है। सलमान भड़क जाते हैं और अर्चना से कहते हैं, "यहां अगर कोई खैरात में आया है तो वो आप हैं अर्चना। अगर आपका यही रवैया है, तो मैं अभी के अभी दरवाजा खोलता हूं, जाइए आप यहां से।"

जानकारी

नो एलिमिनेशन वीक

इस सप्ताह घर से बेघर होने के लिए सात सदस्य- साजिद खान, टीना, शालीन, सौंदर्या शर्मा, अर्चना, श्रीजिता डे और सुंबुल तौकीर खान नॉमिनेटेड हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस सप्ताह घर से किसी भी सदस्य को बेघर नहीं किया जाएगा। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि यह वीकेंड 'नो एलिमिनेशन वीक' होगा। मेकर्स ने साजिद खान को एलिमिनेशन से बचाने के लिए इस पैंतरे का इस्तेमाल किया है।