Page Loader
बिग बॉस 16: नॉमिनेशन टास्क में घरवालों के निशाने पर आईं प्रियंका, अर्चना-सुम्बुल की हुई भिड़ंत
बिग बॉस 16: नॉमिनेट हुईं प्रियंका (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@priyankachaharchoudhary)

बिग बॉस 16: नॉमिनेशन टास्क में घरवालों के निशाने पर आईं प्रियंका, अर्चना-सुम्बुल की हुई भिड़ंत

Dec 13, 2022
01:11 pm

क्या है खबर?

रिएलिटी शो 'बिग बॉस 16' में नॉमिनेशन टास्क के दौरान एक तरफ घर में खूब ड्रामा होता है और दूसरी तरफ दर्शकों को मनोरंजन का डबल डोज मिलता है। बिग बॉस के आने वाले एपिसोड में भी ओपन नॉमिनेशन के चलते खूब ड्रामा होने वाला है। मेकर्स द्वारा जरिए किए गए लेटेस्ट प्रोमो में दिखाया गया कि कैसे शिव ठाकरे और उनकी मंडली इस बार प्रियंका चौधरी को अपना निशाना बनाती है।

वीडियो

प्रोमो में दिखाया गया यह ड्रामा

प्रोमो की शुरुआत में निमृत अहलूवालिया, प्रियंका को नॉमिनेट करती हैं। एमसी स्टेन यह कहते हुए प्रियंका को नॉमिनेट करते हैं कि उन्हें उनकी आवाज पसंद नहीं, जबकि शिव कहते हैं कि वह 'डबल ढोलकी' हैं। वहीं, सुंबुल खान 'तमीज' के बारे में बात करती हैं और कहती हैं कि उनके पास इसमें से कुछ भी नहीं है। प्रोमो से यह स्पष्ट नहीं होता है कि सुम्बुल किसे नॉमिनेट करती हैं, लेकिन प्रियंका के साथ उनकी लड़ाई हो जाती है।

ट्विटर पोस्ट

प्रियंका पर गिरी नॉमिनेशन की गाज

जानकारी

प्रियंका के खिलाफ हुए घर के सदस्य

घर के कुछ सदस्य प्रियंका के खिलाफ हैं। यह पिछले कुछ दिनों से स्पष्ट रूप से नजर आ रहा है। पिछले एपिसोड में भी देखा गया था कि साजिद खान, कैप्टेंसी टास्क में प्रियंका को सपोर्ट करते हैं। वहीं, निमृत और शिव इसका विरोध करते हुए कहते हैं कि वह नहीं चाहते कि प्रियंका कप्तान बने। बता दें कि टास्क जीतने के बाद वर्तमान में घर के तीन सदस्य सुम्बुल, टीना दत्ता और सौंदर्या शर्मा कैप्टन हैं।

प्रोमो

कैप्टन बनने के बाद अर्चना से भिड़ीं सुुम्बुल

दूसरे प्रोमो में दिखाया गया कि किचन ड्यूटी को लेकर सुम्बुल और अर्चना आपस में भिड़ जाती हैं। सुम्बुल ने अर्चना को चाय बनाने के लिए गैस का उपयोग करने से मना कर देती हैं और सौंदर्या से कहती हैं कि ऐसे में हर कोई अपना खाना बनाने के लिए चूल्हे का इस्तेमाल करना शुरू कर देगा। सुम्बुल, अर्चना को रोकती हैं, लेकिन अर्चना सुनने से इनकार कर देती हैं और दोनों के बीच बहस शुरू हो जाती है।

ट्विटर पोस्ट

ऐसी हुई सुम्बुल के कैप्टेंसी की शुरुआत

जानकारी

अब तक ये सदस्य बन चुके हैं घर के कप्तान

बिग बॉस के सदस्यों में से अब्दु, साजिद, अंकित, टीना, अर्चना, शिव, निमृत, सुम्बुल और सौंदर्या घर के कप्तान बन चुके हैं। वहीं प्रियंका, एमसी स्टैन, शालिन, श्रीजिता और विकास के हाथों में एक भी बार घर की कमान नहीं आई है।