बिग बॉस 14: हर हफ्ते रुबीना को मिल रहा है मोटा पैसा, जानिए कंटेस्टेंट्स की फीस
कलर्स चैनल विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' हर सीज की तरह सुर्खियों में छाने लगा है। जहां एक ओर शो के सीनियर्स के रूप में नजर आ रहे सितारे हिना खान, गौहर खान और सिद्धार्थ शुक्ला अब घर से बाहर आ चुके हैं। वहीं, शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स लगातार दर्शकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। वैसे, अब सीजन के कंटेस्टेंट्स की फीस को लेकर भी खबरें आ रही हैं।
शो में हुई थी 14 कंटेंस्टेंट्स की एंट्री
इस सीजन में सीनियर्स सहित 14 कंटेंस्टेंट्स की घर में एंट्री करवाई गई थी। जबकि अब तक इनमें से शहजाद देओल और सारा गुरपाल घर से बाहर हो चुके हैं। इनमें रूबिना दिलैक और जैस्मिन भसीन ही शायद ऐसे सदस्य हैं जिन्हें इस शो से पहले ही घर-घर में पहचान मिली हुई है। ऐसे में इन दोनों ही अभिनेत्रियों को हर हफ्ते इस शो में रहने के लिए अच्छी-खासी फीस भी मिल रही है।
50,000 से पांच लाख रुपये हर हफ्ते कंटेस्टेंट्स की फीस
द खबरी के अनुसार शो में हर हफ्ते शहजाद देओल को 50,000 रुपये और सारा गुरपाल को दो लाख रुपये मिल रहे थी। हालांकि, अब दोनों ही शो का हिस्सा नहीं हैं। इनके अलावा जान कुमार सानू (80,000 रुपये), राहुल वैद्य (एक लाख रुपये), निक्की तम्बोली (1.5 लाख), अभिनव शुक्ला (1.5 लाख), पवित्रा पुनिया (1.5 लाख), ऐजाज खान (1.8 लाख), निशांत सिंह मलकानी (दो लाख रुपये), जैस्मिन भसीन (तीन लाख) और रुबीना दिलैक (पांच लाख रुपये) फीस ले रहे हैं।
14 दिनों के लिए सीनियर्स को मिली थी इतनी फीस
दूसरी ओर सीनियर्स की बात करें तो कहा जा रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला को इन 14 दिनों के लिए तीनों सीनियर्स में से सबसे ज्यादा फीस मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार उन्हें हर हफ्ते 32 लाख रुपये मिले हैं। उनके अलावा हिना खान को 25 लाख रुपये और गौहर खान को 20 लाख रुपये फीस मिली है। जबकि इससे पहले कहा गया था कि सिद्धार्थ को दो हफ्तों के लिए 12 करोड़ रुपये मिल रहे हैं।
जानिए होस्ट सलमान खान की फीस
शो के होस्ट सलमान खान की फीस की बात करें तो कुछ वक्त पहले ही खबर आई थी उन्हें इस सीजन के लिए 250 करोड़ रुपये दिए जा रहे हैं। हालांकि, इसके बाद ऐसी भी खबरें आईं कि कोरोना वायरस की वजह से हो रही परेशानी और ज्यादा खर्चे को देखते हुए सलमान ने अपनी फीस में कुछ कमी करने का फैसला भी लिया था। ताकि उनके साथ काम करने वाली पूरी टीम को भी सैलरी मिल सके।