'बिग बॉस 14' को लेकर शुरु हुई तैयारियां, मई में लिए जाएंगे ऑडिशन्स
छोटे पर्दे का सबसे विवादित शो 'बिग बॉस 13' अब तक के सभी सीजन्स में हिट साबित हुआ। इसमें अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला ने जीत की ट्रॉफी अपने नाम की थी। वहीं आसिम रियाज फर्स्ट रनरअप रहे। 13वां सीजन कुछ समय पहले ही खत्म हुआ है। दर्शक इसकी यादें अभी भुला भी नए पाए थे कि इसके नए सीजन को लेकर चर्चा शुरु हो गई हैं। मेकर्स का कहना है कि वह 'बिग बॉस 14' को और बेहतरीन बनाएंगे।
कॉमनर्स भी बनेंगे नए सीजन का हिस्सा
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, 'बिग बॉस 14' में कॉमनर्स भी देखने को मिलने वाले हैं। वहीं यह भी खबर है कि इस सीजन के लिए इसी साल मई से ऑडिशन्स भी शुरु हो जाएंगे, लेकिन इसमें सेलिब्रिटीज के नहीं बल्कि शो में एंट्री करने वाले आम लोगों के ऑडिशन्स लिए जाने वाले हैं। हालांकि, इसमें सिर्फ चार-पांच कॉमनर्स ही होंगे, बाकी कंटेस्टेंट्स के तौर पर मशहूर चेहरों को ही देखा जाएगा।
इस बार अनोखी होगी बिग बॉस की थीम
'बिग बॉस' के हर सीजन में उसकी थीम के साथ कुछ अलग और खास किया जाता है। जिससे बिग बॉस का घर अपनी खूबसूरती के कारण चर्चाओं में बना रहता है। इस बार बिग बॉस के घर को एक जंगल के रूप में बदल दिया जाएगा। हालांकि, अब यह तो वक्त के साथ ही खुलासा हो पाएगा कि इसमें और क्या चीजें खास दिखाई देने वाली हैं। फिलहाल तो दर्शकों को लेकर मेकर्स की आधिकारिक घोषणा का इंतजार है।
ये सितारे कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिख सकते हैं
इस बार 'बिग बॉस' के इस नए सीजन को भी बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ही होस्ट करते हुए नजर आएंगे। वहीं शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर ऐसी खबरें आ रही हैं कि इसमें अभिनेता करण कुंद्रा, अलीशा पंवार और जैसमीन भसीन को प्रतिभागियों के तौर पर देखा जा सकता है। हालांकि, फिलहाल किसी के नामों की पुष्टि नहीं हुई हैं। इसका खुलासा तो वक्त के साथ ही हो पाएगा।
पहले भी बिग बॉस में नजर आ चुके हैं कॉमनर्स
गौरतलब है कि इससे पहले भी सीजन 10 में सेलिब्रिटीज के साथ कॉमनर्स को देखा गया था। यहां तक कि इस सीजन में एक कॉमनर मनवीर गुर्जर ने ट्रॉफी अपने नाम की थी। इस सीजन में कई ऐसे कॉमनर्स शामिल हुए थे। जिनकी वजह से काफी विवाद खड़ा हो गया। इसके बाद दोबारा किसी भी कॉमनर्स को नहीं लिया गया। अब देखना यह है कि 'बिग बॉस 14' को कैसे कॉमनर्स और सेलिब्रिटीज के साथ दिलचस्प बनाया जाएगा।
इस खबर को शेयर करें