'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनेंगी 'तारक मेहता...' की दयाबेन? मेकर्स ने किया अप्रोच
कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' को लेकर खूब तैयारियां चल रहा हैं। शो के कई प्रोमो जारी किए जा चुके हैं। इस बीच सबसे ज्यादा चर्चा शो में नजर आने वाले प्रतिभागियों को लेकर चल रही है। दरअसल, मेकर्स पूरी कोशिश कर रहे हैं कि पिछली बार की तरह इस सीजन में भी कुछ नामी हस्तियों को आमंत्रित किया जाए। इसी के चलते अब दिशा वकानी का नाम भी प्रतिभागी के तौर पर सामने आया है।
नहीं की गई आधिकारिक पुष्टि
टेलीचक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार हाल ही में बिग बॉस के मेकर्स ने सब टीवी के लोकप्रिय शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली अभिनेत्री दिशा वकानी को शो के अप्रोच किया है। कहा जा रहा है कि इस शो के लिए दिशा को अच्छी-खासी मोटी फीस भी ऑफर की गई है। हालांकि, इस बारे में दिशा या शो के मेकर्स से आधिकारिक तौर पर कोई घोषणा नहीं की गई है।
बिग बॉस के सेट पर पहुंची डॉक्टर्स की टीम
रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि डॉक्टर्स की एक टीम हाल ही में 'बिग बॉस' के सेट पर यह सुनिश्चित करने के लिए पहुंची है कि सेट पर सभी की सुरक्षा और दिशा-निर्देशों को लेकर सही तरीके से सावधानी बरती जा रही है।
लंबे समय से शो 'तारक मेहता...' में नहीं दिखी दिशा
गौरतलब है कि दिशा काफी समय से 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दिखाई नहीं दे रही है। मां के बाद ही उन्होंने अपने काम से ब्रेक लिया था, लेकिन अब दो साल भी उन्होंने शो में वापसी नहीं की। हालांकि, उनके अपने चाहने वालों के बीच अब भी वह दयाबेन के रूप में पसंद की जाती है। दूसरी ओर उनके फैंस को उम्मीद होने लगी है कि हो सकता है कि वह 'बिग बॉस 14' में नजर आएं।
इन सितारों का नाम भी 'बिग बॉस 14' के आया सामने
बता दें कि दिशा से पहले 'बिग बॉस 14' के घर का हिस्सा बनने के लिए निशिकांत मलकानी, नैना सिंह, पवित्रा पुनिया, शिविन नारंग, निया शर्मा, जसमीन भसीन, टीना दत्ता, अविनाश मुखर्जी, शगुन पांडे और अध्ययन सुमन जैसे सितारों के नाम सामने आ चुके हैं। हालांकि, अब तक किसी भी हस्ती को लेकर आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। रिपोर्ट्स है कि इस बार शो सेलिब्रिटीज के साथ आम लोगों को प्रतिभागी के रूप में भी देखा जाएगा।