बिग बॉस 14: कविता कौशिक और नैना सिंह करेंगी वाइल्ड कार्ड एंट्री
विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हर दिन हंगामा देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब 'बिग बॉस 14' की टैगलाइन के मुताबिक वाकई सीन पलटने वाला है। दरअसल, अब शो में दो नए सदस्यों की एंट्री होने जा रही है। जिसे लेकर आधिकारिक ऐलान भी हो चुका है। वीकेंड के वार में इस बार 'FIR' फेम अभिनेत्री कविता कौशिक और 'कुमकुम भाग्य' की अदाकारा नैना सिंह वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री करने जा रही हैं।
कलर्स ने शेयर किया वीडियो
कलर्स ने इस बात की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कविता और नैना का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें दोनों 'बाबूजी जरा धीरे चलो' और 'लैला मैं लैला' गानों पर थिरकते हुए एंट्री करती दिख रही हैं। इसके साथ कलर्स ने कैप्शन में लिखा, 'कविता और नैना आ रही हैं बिग बॉस के घर में पलटने इस खेला का पूरा सीन। देखिए कहानी में आए इस नए ट्वीस्ट को वीकेंड के वार पर आज रात 9 बजे।'
देखिए कलर्स का वीडियो
वाइल्ड कार्ड के तौर पर कई सितारों के नाम आए सामने
बता दें कि कविता और नैना के अलावा इन दिनों अभिनेत्री सपना सप्पू, प्रतीक सहजपाल, शार्दुल पंडित और रश्मि गुप्ता जैसे सितारों के नाम भी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर पर नजर आए हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार अगले दो-तीन दिनों में ही बाकी वाइल्ड कार्ड एंट्री भी करने वाले हैं। हालांकि, फिलहाल देखना यह है कि कविता और नैना की एंट्री के बाद बिग बॉस के घर में क्या बदलाव देखने को मिलने वाले हैं।
इन सितारों का खेल हो चुका है खत्म
बता दें कि हाल ही में शो में से शहजाद देओल और सारा गुरपाल बाहर हो चुके हैं। इनके अलावा सीनियर्स के तौर पर नजर आ रहे हैं सिद्धार्थ शुक्ला, हिना खान और गौहर खान भी अब घर से बाहर हो गए हैं।
खुद को शो में सुरक्षित करते दिख रहे हैं सदस्य
बिग बॉस के घर में इस समय निक्की तंबोली, जैस्मिन भसीन, रूबिना दिलैक, कुमार जानू, राहुल वैद्य,अभिनव शुक्ला, पवित्रा पुनिया, ऐजाज खान और निशांत सिंह मल्कानी को देखा जा रहा है। शो में खुद को बनाए रखने के लिए सभी सदस्य को संघर्ष करते हुए देखा जा रहा है। जहां टास्क में सभी जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं, वहीं दर्शकों का मनोरंजन करने की भी पूरी कोशिश की जा रही है।