जेनिफर विंगेट ने ठुकराया 'बिग बॉस 14' का ऑफर, करोड़ों रुपये मिल रही थी फीस
क्या है खबर?
सलमान खान की होस्टिंग वाला कलर्स चैनल का विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस' अपने नए सीजन 14 के साथ तैयार है। 'बिग बॉस 13' जबरदस्त हिट साबित हुआ था, ऐसे में दर्शकों को सीजन 14 से काफी उम्मीदें हैं, वहीं मेकर्स के लिए भी इसे सफल बनाना चुनौती बन गया है।
इसी के चलते मेकर्स बड़ी हस्तियों को 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने के लिए अप्रोच कर रहे हैं। इन्हीं में एक नाम अभिनेत्री जेनिफर विंगेट का भी है।
रिजेक्ट
मोटी फीस के बावजूद जेनिफर ने ठुकराया ऑफर
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चा है कि जेनिफर विंगेट को शो के लिए अप्रोच किया गया है। इसके बाद से उनके फैंस की उत्सुकता काफी बढ़ गई है।
हालांकि, अब खबर आई है कि जेनिफर ने 'बिग बॉस 14' का हिस्सा बनने से इंकार कर दिया है।
द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इस सीजन के लिए जेनिफर को तीन करोड़ रुपये की फीस ऑफर की गई थी। इसके बावजूद उन्होंने इस शो को ठुकरा दिया।
अप्रोच
शिविन नारंग बन सकते हैं शो का हिस्सा
रिपोर्ट्स हैं कि जेनिफर के अलावा 'बेहद 2' के उनके को-स्टार शिविन नारंग को भी 'बिग बॉस 14' के लिए अप्रोच किया गया है। उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया है और वह इस सीजन का हिस्सा बन सकते हैं।
कहा जा रहा है 'बिग बॉस 13' के लिए भी शिविन को अप्रोच किया गया था, लेकिन उस समय वह अपने सीरियल 'बेहद 2' की तैयारियों में व्यस्त थे। इसीलिए वह बिग बॉस का हिस्सा नहीं बन पाए थे।
बदलाव
शो में दिखेंगे कई बदलाव
इस बार कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से शो में कई तरह के बदलाव देखने को मिलेंगे। पूरे घर और सामान को सेनिटाइज किया गया है। इसके अलावा सभी कंटेस्टेंट्स को सख्ती से सभी दिशा-निर्देशों का पालन करना होगा।
कहा जा रहा है कि इस बार कंटेस्टेंट्स को घर के अंदर मोबाइल फोन भी ले जाने की इजाजत मिल सकती है। वहीं, वक्त-वक्त पर घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री और सरप्राइज भी मिलते रहेंगे।
कंटेस्टेंट्स
'बिग बॉस 14' के लिए अब तक सामने आ चुके हैं ये नाम
शो के कंटेस्टेट्स की बात करें तो अब तक अभिनेता जान खान, पारस छाबड़ा की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी, 'भाभी जी घर पर हैं' की शुभांगी अत्रे, शगुन पांडे और 1991 में अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'सौगंध' में नजर आईं अदाकारा शांतिप्रिया जैसे कलाकारों के नाम सामने आ चुके हैं।
हालांकि, किसी के भी नाम की पुष्टि नहीं हो पाई है। कहा जा रहा है कि इस बार शो में 13 सेलिब्रिटी और तीन आम आदमी भी नजर आएंगे।
वर्क फ्रंट
जेनिफर और शिविन इन शोज में भी आ चुके हैं नजर
गौरतलब है कि 'बेहद 2' के बाद शिविन को हाल ही में रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 10' में देखा गया था। इस शो में वह टॉप छह में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे थे।
वहीं जेनिफर की बात करें तो उन्होंने टीवी सीरियल्स के अलावा डिजिटल प्लेटफॉर्म का भी रुख कर लिया है। हाल ही में उन्हें एकता कपूर की वेब सीरीज 'कोड एम' में देखा गया था।