Page Loader
'बिग बॉस 14' के घर में बना थिएटर और शॉपिंग मॉल, इस बार सब होगा खास

'बिग बॉस 14' के घर में बना थिएटर और शॉपिंग मॉल, इस बार सब होगा खास

Sep 09, 2020
04:22 pm

क्या है खबर?

सलमान खान की होस्टिंग वाला विवादित रियलिटी शो बिग बॉस अब अपने 14वें सीजन के साथ दर्शकों के सामने हाजिर होने के लिए बिल्कुल तैयार है। ऐसे में शो को लेकर हर दिन कई तरह की खबरें आने लगी हैं। इस बार शो की थीम लॉकडाउन रखी गई है, ऐसे में कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में वह सभी चीजें देखने को मिलेंगी जिन सुविधाओं के लिए लॉकडाउन में लोग तरसते रहे।

सुविधाएं

कंटेस्टेंट्स को मिलेगी लॉकडाउन से पहले वाली सुविधाओं

दरअसल, मेकर्स इस सीजन को भी 'बिग बॉस 13' की तरह सफल बनाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार मेकर्स ने इस बात को कंफर्म किया है कि इस बार कंटेस्टेंट्स बिग बॉस के घर में थिएटर, मिनी स्पा, शॉपिंग मॉल और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाओं का आनंद ले पाएंगे। जिससे कि शो का हिस्सा बनने वाले सभी कंटेस्टेंट्स कोरोना काल और लॉकडाउन से पहले जैसी सामान्य जिंदगी का लुत्फ उठा सके।

लग्जरी टास्क

लग्जरी टास्क के दौरान हासिल जीतनी होंगी सुविधाएं

हर साल लग्जरी टास्क शो का हिस्सा होता है। इस बार कंटेस्टेंट्स को इसी टास्क के जीतने पर थिएटर में फिल्म देखने, शॉपिंग, स्पा और रेस्टोरेंट जैसी सुविधाएं दी जाएंगी। ऐसे में जहां शो के लिए दर्शकों की उत्सुकता काफी बढ़ गई है, वहीं शो में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी भी इसके लिए काफी उत्साहित होंगे। इन सुविधाओं के चलते इस बाद की भी उम्मीद की जा सकती है कंटेस्टेंट्स किसी भी हालत में टास्क जीतने की कोशिश करेंगे।

प्रोमो

एक प्रोमो में भी सलमान ने दिया था संकेत

शो के खई प्रोम रिलीज किए जा सकते हैं। कुछ समय पहले ही एक प्रोमो में होस्ट सलमान खान एक थिएटर में बैठे पॉपकॉर्न का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। इसमें वह कह रहे हैं "मनोरंजन पर 2020 ने उठाया प्रश्न अब मिलेगा जवाब मनाते हुए जश्न, क्योंकि अब सीन पलटेगा।" अब इन लग्जरी सुविधाओं की खबर सामने आते ही कहा जाने लगा है कि यह प्रोमो भी इन्हीं सुविधाओं की ओर एक संकेत था।

इंस्टाग्राम पोस्ट

देखिए 'बिग बॉस 14' का प्रोमो

जानकारी

अक्टूबर में होगा 'बिग बॉस 14' का प्रीमियर

शो का प्रीमियर 3 अक्टूबर से किया जाएगा। पहले यह सितंबर में ही टेलीकास्ट होने वाला था। लेकिन सेट पूरी तरह से तैयार न होने की वजह से बाद में मेकर्स ने इसके प्रीमियर की तारीख को एक महीने के लिए पोस्टपोन कर दिया।

कंंटेस्टेंट्स

ये सितारे बन सकते हैं शो का हिस्सा

शो पर सभी की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कहा जा रहा है कि बिग बॉस के घर में एंट्री करने से पहले सभी कंटेस्टेंट्स को एक सप्ताह के लिए क्वारंटीन किया जाएगा। इसके अलावा घर में भी सभी चीजों को सेनिटाइज किया गया है। वैसे इस बार कंटेस्टेंट्स के तौर पर जैस्मिन भसीन, निशांत सिंह मल्कानी, नेहा शर्मा, एजाज खान, पवित्र पुनिया, नैना सिंह और कुमार जानू सितारों के नाम सामने आए हैं।