Page Loader
बिग बॉस 14: सलमान खान लाए सबसे बड़ा ट्वीस्ट, अगले सप्ताह होने जा रहा है फिनाले!

बिग बॉस 14: सलमान खान लाए सबसे बड़ा ट्वीस्ट, अगले सप्ताह होने जा रहा है फिनाले!

Nov 28, 2020
08:27 pm

क्या है खबर?

कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में हर दिन नए हंगामे देखने को मिल रहे हैं। सभी कंटेस्टेंट दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रहे हैं। बिग बॉस का इतिहास रहा है कि यहां कभी भी सीन पलट जाता ह,। लेकिन वीकेंड के वार में सबसे बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलेगा। दरअसल, शनिवार के एपिसोड में होस्ट सलमान खान ऐलान करेंगे कि इस सीजन का फिनाले जनवरी में नहीं, बल्कि अगले सप्ताह ही होने वाला है।

कंटेस्टेंट

सिर्फ चार कंटेस्टेंट बढ़ेंगे आगे- सलमान

अब शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है। जिसमें सलमान घरवालों से पूछ रहे हैं, "आपके मुताबिक फिनाले वीक कब हैं?" इस पर निक्की तंबोली बता रहे है कि जनवरी हफ्ते में। इसके बाद सलमान सभी को हैरान करते हुए बताते हैं, "अब सीन पलटेगा। फिनाले वीक इस बार जनवरी में नहीं, बल्कि अगले हफ्ते ही किया जाएगा।" इसके बाद वह आगे बताते हैं, "इसका मतलब अब घर में सिर्फ चार कंटेस्टेंट ही आगे बढ़ेंगे।"

सपोटर्स

कंटेस्टेंट्स को सपोर्ट करने आएंगे दोस्त और रिश्तेदार

गौरतलब है कि इस वीकेंड के वार में घरवालों को सपोर्ट करने के लिए उनके कुछ करीबी भी बिग बॉस के मंच पर पहुंचे हैं। जो अपनों को सपोर्ट करते हुए सभी कंटेस्टेंट्स पर जमकर भड़कते हुए नजर आए। शो में अभिनेत्री काम्या पंजाबी, देवोलीना भट्टाचार्जी, कविता कौशिक के पति रॉनित बिस्वास और प्रोड्यूसर संदीप सिकंद नजर आए। इस दौरान शो में काम्या और रॉनित जैस्मिन पर निशाना साधते हुए दिखे।

नॉमिनेशन

नौ में से सात सदस्य हैं नॉमिनेट

इस हफ्ते बिग बॉस के घर से बेघर होने के लिए जो सदस्य नॉमिनेट हुए उनके नाम है- रूबिना दिलैक, अभिनव शुक्ला, जैस्मिन भसीन, अली गोनी, राहुल वैद्य, निक्की तंबोली और पवित्र पुनिया। जबकि इस हफ्ते सिर्फ कविता कौशिक और ऐजाज खान ही सुरक्षित हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि इस हफ्ते कौन घर से बेघर होने वाला है। साथ ही यह देखना भी रोमांचक होगा कि कौन-से चार सदस्यों के बीच फिनाले की जंग देखने को मिलेगी।

फैसला

बिग बॉस के इतिहास कभी नहीं लिया गया ऐसा फैसला

बिग बॉस के इतिहास में कभी ऐसा नहीं हुआ कि इसे इतनी जल्दी खत्म किया जाए। बता दें इसे 3 अक्टूबर को प्रसारित किया जाने लगा। हालांकि, अच्छी TRP को देखते हुए दर्शकों की मांग पर 'बिग बॉस 13' को कुछ और हफ्तों के लिए आगे जरूर चलाया जा चुका है। अब यह तो वक्त के साथ ही पता चलेगा कि 'बिग बॉस 14' वाकई खत्म हो रहा है या सलमान का इशारा किसी नए ट्विस्ट की ओर है।