बिग बॉस 14: इस बार होगा डबल एविक्शन, इन दो सदस्यों का सफर हुआ खत्म!
विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में कब सीन पलट जाए इसका कोई अंदाजा भी नहीं लगा पा रहा है। इन दिनों 'बिग बॉस 14' में फिनाले वीक चल रहा है। अब वीकेंड के वार में एक बार फिर से सीन पलटने वाला है। यह सीन ऐसा पलटेगा कि घर के सदस्यों के साथ दर्शकों के भी होश उड़ जाएंगे। दरअसल, इस बार बिग बॉस के घर से एक नहीं, बल्कि दो कंटेस्टेंट्स घर से बेघर होने वाले हैं।
निक्की और राहुल का सफर हो जाएगा खत्म
आज रात शो का फिनाले है। ऐसे में कहा जा रहा है कि इस बार जीत की इस रेस से निक्की तंबोली और राहुल वैद्य बाहर होने वाले हैं। 'द खबरी' की रिपोर्ट्स के अनुसार, सबसे पहले निक्की घर से एविक्ट होंगी। उनके बाद राहुल वैद्य का सफर भी घर के अंदर खत्म हो जाएगा। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इनके एविक्शन को लेकर पुष्टि नहीं की गई है। लेकिन सोशल मीडिया पर इन्हें लेकर जोरों पर चर्चा है।
देखिए 'द खबरी' का ट्वीट
जैस्मिन और रूबीना भी पाएंगी फाइनल में जगह
गौरतलब है कि इस समय बिग बॉस के घर में एजाज खान, राहुल वैद्य, अभिनव शुक्ला, रूबीना दिलैक, जैस्मिन भसीन और निक्की तंबोली हैं। इसमें से एजाज और अभिनव पहले ही टास्क जीतकर फिनाले में अपनी जगह बना चुके हैं। जबकि अब कथित तौर निक्की और राहुल के बाहर होने पर शो को जैस्मिन और रूबीना के साथ अपने चारों फाइनलिस्ट मिल जाएंगे। हालांकि, ये शो का अंत नहीं, बल्कि एक नए ट्विस्ट की शुरुआत है।
बिग बॉस के घर में होगी छह पुराने सदस्यों की एंट्री
बता दें कि बिग बॉस के घर में पिछले सीजन्स में नजर आ चुके कुछ कंटेस्टेंट्स एंट्री करने वाले हैं। जो जीत हासिल करने के लिए चार फाइनलिस्ट कंटेस्टेंट्स को कड़ी टक्कर देंगे। घर के अंदर जो सदस्य एंट्री करेंगे, वह हैं- राखी सावंत, कश्मीरा शाह, राहुल महाजन, अर्शी खान, मनु पंजाबी और विकास गुप्ता। अब यह देखना काफी दिलचस्प होने वाला है कि कौन सदस्य इन सभी चैलेंजर्स को मात देकर जीत की ट्रॉफी अपने नाम करता है।
इन सीजन्स में नजर आए थे ये छह सदस्य
बता दें कि बिग बॉस में राखी सावंत और कश्मीरा शाह को सबसे पहले सीजन में ही देखा गया था। जबकि राहुल महाजन सीजन 2, मनु पंजाबी सीजन 10, विकास गुप्ता और अर्शी खान सीजन 11 में दिखे थे। इनमें से कोई भी सदस्य सीजन का विजेता तो नहीं रहा लेकिन इन सभी ने अपने सीजन्स में बिग बॉस के घर में खूब हंगामा मचाया था। साथ ही दर्शकों के मनोरंजन में भी कोई कमी नहीं छोड़ी थी।