
बिग बॉस 14: पहले ही हफ्ते घर से बेघर हुई सारा गुरपाल, सीनियर्स ने किया एलिमिनेट!
क्या है खबर?
कलर्स चैनल के विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के पहले ही हफ्ते के वीकेंड के वार में होस्ट सलमान खान ने घर के सभी सदस्यों की जमकर फटकार लगाई।
रविवार को शो से किसी भी सदस्य को नहीं निकाला गया। बल्कि, आज शो का पहला एविक्शन किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी घर के सीनियर्स को दी गई है।
ऐसे में अब खबर आई है कि पहले ही वीकेंड में सारा गुरपाल को घर से बेघर कर दिया गया है।
झटका
बिग बॉस देंगे घरवालों को झटका
इस हफ्ते की शुरुआत में घर के सदस्यों को तब झटका लगेग जब बिग बॉस बताएंगे कि आज ही नॉमिनेशन और एविक्शन किए जा रहे हैं।
हाल ही में इस एपिसोड का एक प्रोमो भी जारी किया गया है। जिसमें सभी सदस्य एक दूसरे को नॉमिनेट कर रहे हैं। इसके बाद बिग बॉस घर से बेघर करने का फैसला सीनियर्स को सौंपते हैं।
तभी एक जगह पर पवित्रा पुनिया और जैस्मिन भसीन को बुरी तरह रोते देखा जा रहा है।
इंस्टाग्राम पोस्ट
देखिए शो का प्रोमो
कयास
सीनियर्स के अनुसार सारा ने नहीं किया कुछ खास
द खबरी की रिपोर्ट के अनुसार इस हफ्ते सीनियर्स सिद्धार्थ शुक्ला, गौहर खान और हिना ने आपसी रजामंदी ने सारा गुरपाल को शो से बाहर करने का फैसला लिया है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सीनियर्स का मानना है कि सारा शो में ऐसा कुछ भी खास नहीं कर रहीं जिसकी वजह से कहीं भी दिखाई दें।
हालांकि, सारा शो से बाहर हुई हैं या नहीं इसकी आधिकारिक जानकारी तो आज के एपिसोड में मिलेगी।
ट्विटर पोस्ट
द खबरी ने दी रिपोर्ट
Yes Its Confirmed@SGurpal has Been Eliminated From the House By The Seniors
— The Khabri (@TheRealKhabri) October 12, 2020
जानकारी
शो में एंट्री करते ही सुर्खियों में छा गई थीं सारा
शो में एंट्री करते ही सारा अपनी शादी छिपाने की खबरों को लेकर सुर्खियों में आ गई थीं। पंजाबी सिंगर ने दावा किया था कि सारा ने उनसे 2014 में शादी की थी और अब शो में वह सिंगल होने का झूठ बोल रही हैं।
करियर
जानिए कौन हैं सारा गुरपाल
गौरतलब है कि सारा पंजाबी सिंगर होने के अलावा मॉडल और अभिनेत्री भी हैं। 2012 में वह मिस चंडीगढ़ का खिताब भी हासिल कर चुकी हैं।
उन्होंने 2017 में पंजाबी फिल्म 'डेंजर डॉक्टर जेली' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म में वह सिंगर और अभिनेता रविंदर ग्रेवाल के साथ लीड एक्ट्रेस के तौर पर दिखी थीं।
इसके बाद वह सुपरहिट पंजाबी फिल्म 'मंजे बिस्त्रे' का भी हिस्सा बनीं।