बिग बॉस 14: एकता ने की निक्की तंबोली की तारीफ, 'नागिन' में हो सकती है एंट्री
क्या है खबर?
सलमान खान की होस्टिंग वाले विवादित रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' में नजर आ रही निक्की तंबोली ने अपनी चुलबुली हरकतों से सभी का दिल जीत लिया है।
अब वीकेंड के वार में एकता कपूर शो में मेहमान बनकर पहुंची थीं। जहां वह अपनी वेब सीरीज 'बिच्छु का खेल' का प्रमोशन कर रही थीं।
यहां उन्होंनें सभी कंटेस्टेंट्स के साथ मिलकर खूब मस्ती की। वहीं, निक्की की तारीफ करते हुए एकता ने कहा कि उन्हें 'नागिन' में होना चाहिए।
तारीफ
एकता कपूर ने की निक्की की तारीफ
शो में 'नागिन' सीरियल की निर्माता एकता ने सभी कंटेस्टेंट्स से कई टास्क करवाए इसके बाद उन्होंने निक्की के खेल की सराहना करते हुए कहा, "आप वास्तव में घर में सबसे अच्छा खेल रही हैं। आपको सबसे अच्छी समझ है।"
एकता ने आगे कहा, "निक्की आपको तो 'नागिन' में होना चाहिए। आपने जिस तरह अपने दिल की बात रखी और कोई नहीं रख सकता। आपके बहुत सारे फैंस हैं उनमें से एक मैं भी हूं।"
जानकारी
एकता ने की जैस्मिन की भी खूब तारीफें
एकता ने यहां जैस्मिन की भी खूब तारीफ की। उन्होंने वर्ल्ड टूर वाले टास्क में जैस्मिन के गुस्से और रोने की वजह से इसे बेस्ट परफोर्मेंस बताया। उन्होंने कहा कि अगर वह 'नागिन' में ऐसे रो देती तो अब भी 'नागिन' होती।
अन्य मेहमान
कई मेहमानों ने की निक्की के खेल की सराहना
गौरतलब है कि एकता से पहले फिल्मकार फराह खान, सिंगर शान और 'बिग बॉस 13' की कंटेस्टेंट रह चुकी शहनाज गिल भी निक्की तंबोली की काफी तारीफें कर चुके हैं।
हालांकि, इस बार वीकेंड का वार निक्की के लिए काफी मुश्किल था। क्योंकि इस रविवार शो में उनके सबसे अच्छे दोस्त जान कुमार सानू एविक्ट हो गए हैं। ऐसे में निक्की काफी इमोशनल दिखीं। वैसे, शो में उन्हें सबसे ज्यादा जान से ही लड़ते हुए भी देखा गया है।
निक्की
2018 में निक्की ने शुरू किया था करियर
बता दें कि बिग बॉस का हिस्सा बनने के बाद आज निक्की घर-घर में पहचान हासिल कर चुकी हैं, लेकिन दक्षिण भारत में वह पहले ही एक जाना-माना नाम है।
24 वर्षीय अदाकारा ने 2018 में तेलुगु फिल्म 'Chikati Gadilo Chitha Kotudu' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी।
हालांकि, उन्हें 2019 में रिलीज हुई 'कंचना 3' से लोकप्रियता हासिल हुई। इस फिल्म से उन्होंने तमिल फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था।