बिग बॉस 13 के विनर के नाम का हुआ ऐलान, जानिये किसके हाथ आई ट्रॉफी
रियलिटी शो 'बिग बॉस' के सीजन 13 के विनर के नाम का ऐलान हो गया है। शो के होस्ट सलमान खान ने विनर का नाम अनाउंस किया। फाइनल में पहुंचे छह कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ शुक्ला, आसिम रियाज, रश्मि देसाई, पारस छाबड़ा, आरती सिंह और शहनाज गिल में से सिद्धार्थ शुक्ला इस सीजन के विनर बने हैं। दूसरे नंबर पर आसिम और तीसरे नंबर पर शहनाज गिल रहीं। पारस छाबड़ा 10 लाख रुपये लेकर अपनी मर्जी से बाहर हो गए थे।
कलर्स ने किया विजेता के नाम का ऐलान
'बालिका वधु' से मिली थी सिद्धार्थ को पहचान
38 साल के सिद्धार्थ उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। टेनिस और फुटबॉल में रूचि रखने वाले सिद्धार्थ टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले मॉडलिंग करते थे। उन्होंने 2008 में आए 'बाबुल का आंगन छुटे ना' से डेब्यू किया था। इसके बाद वो 'ये अजनबी' में नजर आए, लेकिन उन्हें असली पहचान 'बालिका वधू' सीरियल से मिली थी। इसमें उन्होंने मुख्य भूमिका निभाने वाली आनंदी के पति का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
बिग बॉस में पहली बार हुआ ऐसा
विजेता को 50 लाख की राशि और फाइनल में हारने वाले चारों प्रतिभागियों को अपने किसी करीबी दोस्त के साथ आबूधाबी के द्वीप पर समय बिताने का मौका मिलेगा। यह बिग बॉस में पहली बार हुआ है।
लगभग 140 दिन चला ये सीजन
सितंबर, 2019 में शुरू हुआ सीजन-13 कई मामलों में पिछले सीजनों से अलग रहा। इसको काफी पसंद किया और ये अब तक का सबसे लोकप्रिय सीजन बना। वैसे तो हर सीजन में कई नए रिश्ते बनते हैं, लेकिन इस सीजन में पूराने रिश्ते टूटे भी हैं। सबसे अलग बात यह रही कि इस सीजन की लोकप्रियता को देखते हुए इसे लगभग एक महीने आगे बढ़ा दिया गया था। यह सीजन लगभग 140 दिन चला है।
इस बार आए ये टिवस्ट्स
'बिग बॉस' को टिवस्ट्स के लिए जाना जाता है। इस साल 'बिग बॉस' का सेट लोनावला की जगह मुबंई में लगाया गया था। इस सीजन में एलीट क्लब देखने को मिला, जो पिछले किसी सीजन में नहीं था। एलीट क्लब के सदस्य बनने के लिए टास्क जीतने होते थे और उसका सदस्य बनने वाले को इम्यूनिटी मिलती थी। सिद्धार्थ, आसिम और रश्मि ने एलीट क्लब के सदस्य बनकर इम्यूनिटी प्राप्त की थी। वहीं इस सीजन के ज्यादातर टास्क रद्द हुए।
सलमान पर लगा बायस्ड होने का आरोप
पिछले एक-दो सीजन से दर्शकों और कंटेस्टेंट ने 'बिग बॉस' और होस्ट सलमान खान पर बायस्ड और पार्शियल होने का आरोप लगाया है। इस सीजन में भी कुछ कंटेस्टेंट जैसे रश्मि और आसिम ने शो पर सिद्धार्थ की तरफ पार्शियल होने का आरोप लगाया था।
कंटेस्टेंट की पर्सनल लाइफ पर भी उठे सवाल
वैसे तो 'बिग बॉस' में घर के बाहर की बातें और किसी की पर्सनल लाइफ की बातें करना मना है, लेकिन इस सीजन में शो के होस्ट सलमान ने खुद ऐसा किया है। शो में रश्मि के अच्छे दोस्त और बॉयफ्रेंड अरहान खान एक वाइल्ड कार्ड के रुप में आए थे और शो में उन्होंने उनको प्रपोज भी किया। लेकिन सलमान ने रश्मि के सामने अरहान की शादी और उनके बच्चे की पोल खोली, जिसके बाद उनका रिश्ता टूट गया।
और क्या-क्या रहा खास?
इस सीजन को कई अन्य कारणों से भी पसंद किया। जहां एक तरह सलमान द्वारा कंटेस्टेंट को लगाई गई लताड़ दर्शकों को काफी पसंद आई। वहीं शो की लोकप्रिय कंटेस्टेंट और "पंजाब की कटरीना" शहनाज गिल की बचकानी हरकतों और सिद्धार्थ के साथ उनकी दोस्ती ने भी दर्शकों का दिल जीता। सिद्धार्थ और रश्मि की शो से पहले से चल रही लड़ाई और प्यारी नोक-झोंक भी दर्शकों को पसंद आई। आसिम ने हिमांशी खुराना के लिए अपने प्यार इजहार किया।