
'बिग ब्रदर' जैसा होगा 'बिग बॉस 13', सिर्फ चार हफ्तों में खत्म होगा शो!
क्या है खबर?
रियलिटी शो 'बिग बॉस' हमेशा से कंट्रोवर्सियल टेलीविज़न शोज में से एक रहा है।
अब 'बिग बॉस' के नए सीज़न को शुरू होने में एक महीने से भी कम का समय बचा है।
इस बार शो में बहुत कुछ अलग होने वाला है। दरअसल, हाल ही में इसका प्रोमो जारी किया गया जिसमें सलमान टीटी बने दिखे। वहीं, शो को लेकर एक चौंकाने वाली जानकारी सामने आई है।
कहा जा रहा है इस बार शो चार हफ्तों का होगा।
एपिसोड्स
चार हफ्तों का होगा 'बिग बॉस 13'
दरअसल, मेकर्स द्वारा शेयर किए गए 'बिग बॉस 13' के प्रोमो में सलमान कह रहे हैं- 'कृपया ध्यान दें, इस बार बिग बॉस की गाड़ी होगी सितारा स्पेशल। चार हफ्तों में पहुंचाएगी फिनाले पे तत्काल। इसके बाद भी सेलेब्रिटीज कुर्ता फाड़ के बनाएंगे रुमाल।'
इस प्रोमो से लग रहा है कि 'बिग बॉस 13' चार हफ्तों का रहेगा। लेकिन इसके बाद भी प्रोमो में ट्विस्ट दिख रहा है।
शो में क्या होगा यह तो इसके प्रसारण के बाद पता चलेगा।
इंस्टाग्राम पोस्ट
'बिग बॉस 13' का प्रोमो
तर्ज
'बिग ब्रदर' की तरह होगा 'बिग बॉस'
इस प्रोमो के बाद लगातार फैन्स यह सवाल पूछ रहे हैं कि क्या सच में इस बार 'बिग बॉस' चार हफ्तों यानी कि एक महीने के लिए होगा क्या। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि शायद इस बार यह 'बिग ब्रदर' की तरह होगा।
दरअसल, बिग ब्रदर सिर्फ चार हफ्तों का ही होता है।
वहीं, इस बार 'बिग बॉस' लोनावला की जगह मुंबई में शूट किया जाने वाला है।
लिस्ट
जरीन खान होंगी शो का हिस्सा
वहीं, इससे पहले 'बिग बॉस' के कंटेस्टेंट को लेकर जानकारी सामने आ चुकी है।
IB टाइम्स ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से 23 कंटेस्टेंट्स के नामों की लिस्ट लीक होने का दावा किया था।
इस लिस्ट में बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान के अलावा राजपाल यादव, चंकी पांडे, महिमा चौधरी, हिमांश कोहली वरीना हुसैन का भी नाम शामिल है।
लिस्ट में बॉक्सर विजेंद्र सिंह, मॉडल सोनल चौहान, राहुल खंडेलवाल और टीवी अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला का भी नाम शामिल है।
टीवी स्टार्स
अंकिता लोखंडे का भी नाम लिस्ट में शामिल
लिस्ट में टीवी से बॉलीवुड में डेब्यू कर चुकीं अंकिता लोखंडे, टेलीविजन अभिनेत्री देवोलीना भट्टाचार्जी, टीवी अभिनेता राकेश वशिष्ठ, माहिका शर्मा, मेल पोर्न स्टार डैनी डी, बंगाली सुपरस्टार और 'बिग बॉस' बांग्ला के होस्ट जीत, राजनेता चिराग पासवान, अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के बेटे महाअक्षय चक्रवर्ती और टीवी अभिनेत्री मेघना मलिक का नाम शामिल है।
इसमें 'CID' में दया के किरदार से लोकप्रिय दयानंद शेट्टी, मेकअप आर्टिस्ट फैजी बू, फैशन डिजाइनर रितु बैरी और फैजिलपुरिया राहुल यादव का भी नाम है।
जानकारी
29 सितंबर से शुरू होगा बिग बॉस 13!
मीडिया में चल रहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'बिग बॉस 13', 29 सितंबर से शुरू होगा। इसके लिए तैयारियां जोरों पर हैं। अब देखने वाली बात होगी कि इन रिपोर्ट्स में कितनी सच्चाई होगी।