Page Loader
बिग बॉस 13:  मुश्किल में सलमान का शो, भाजपा नेता ने की बैन की मांग

बिग बॉस 13: मुश्किल में सलमान का शो, भाजपा नेता ने की बैन की मांग

Oct 10, 2019
06:10 pm

क्या है खबर?

टेलीविज़न रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' एक बार फिर विवादों में है। एक बार फिर शो को बैन करने करने की मांग की जा रही है। भाजपा विधायक ने सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर शो को ऑफ एयर करने की मांग की है। गाजियाबाद से भाजपा विधायक नन्द किशोर गुज्जर का कहना है कि शो अश्लीलता और अशिष्टा को बढ़ावा दे रहा है, जिसे परिवार के साथ नहीं देखा जा सकता।

विचार

यह शो देश के सांस्कृतिक स्वभाव के खिलाफ- विधायक

नन्द किशोर ने केंद्रीय मंत्री को लिखे पत्र में लिखा है, 'यह शो देश के सांस्कृतिक लोकाचार के खिलाफ है और बेहद आपत्तिजनक अतरंग सीन्स दिखाए जा रहे हैं। विभिन्न समुदायों के लोगों को इसमें बेड पार्टनर बनाया गया जोकि अस्वीकार्य है।' विधायक ने आगे लिखा, 'एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भारत की खोई हुई महिमा को फिर से हासिल करने की कोशिश में हैं, वहीं दूसरी तरफ ऐसे शो देश की संस्कृति को ध्वस्त कर रहे हैं।'

कार्रवाई

टेलीविज़न कंटेट के लिए सेंसर व्यवस्था की नेता की मांग

भाजपा नेता ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले कंटेट के लिए सेंसर व्यव्स्था की भी मांग की है। उनका कहना है कि बच्चे और नाबालिग टेलीविज़न शोज देखते हैैं और ऐसे में एडल्ट कंटेंट के लिए एक सही पहुंच होनी चाहिए। इतना ही नहीं, ऐसे शोज इंटरनेट पर भी आसानी से उपलब्ध है जोकि बच्चों और नाबालिगों के लिए सही नहीं है।

ट्विटर पोस्ट

पढ़ें नन्द किशोर ने क्या-क्या लिखा

जानकारी

ब्राह्मण महासभा की भी 'बिग बॉस 13' को बैन करने की मांग

वहीं, ब्राह्मण महासभा ने भी 'बिग बॉस 13' को तत्काल प्रभाव से बैन करने की अपनी मांग की है। इस विषय में महासभा ने गाजियाबाद के डीएम को अपना एक ज्ञापन सौंपा है।

मांग

उत्तर प्रदेश के नव निर्माण सेना के अध्यक्ष की भी 'बिग बॉस' बैन की मांग

उत्तर प्रदेश के नव निर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जैनी का कहना है कि जब तक 'बिग बॉस' बैन नहीं कर दिया जाता है, तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। अमित ने कहा, "जब तक सरकार 'बिग बॉस' को बैन करने के लिए उचित कदम नहीं उठाती, तब तक मैं फल और सब्जियों से ही जीवित रहूंगा। क्योंकि यह शो युवाओं को अश्लीलता सिखाने के साथ-साथ गुमराह भी कर रहा है।"

जानकारी

करणी सेना की भी 'बिग बॉस' बैन की मांग

करणी सेना ने भी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर 'बिग बॉस 13' के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। करणी सेना की लव जिहाद को बढ़ावा देने और हिंदू संस्कृति का अपमान करने के लिए सलमान पर कार्रवाई की मांग है।

विवाद

क्या है विवाद?

'बिग बॉस 13' में 'बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर' की अवधारणा की घोषणा की गई थी जिसमें विपरीत लिंग के प्रतियोगियों को बेड शेयर करने के लिए जोड़ा बनाया गया। इसके बाद एक ट्विटर यूजर द्वारा एक फोटो शेयर की गई थी, जिसमें दो लोगों को अंतरंग होते हुए दिखाया गया। दोनों को माहिरा शर्मा और आसिम रियाज़ के रूप में देखा गया। इसके बाद इसमें 'लव जिहाद' को बढ़ावा देने का आरोप लगा और लोगों ने बहिष्कार करना शुरू कर दिया।