LOADING...
'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा पर डिजाइनर्स ने लगाया पैसे नहीं देने का आरोप

'बिग बॉस 13' के कंटेस्टेंट पारस छाबड़ा पर डिजाइनर्स ने लगाया पैसे नहीं देने का आरोप

Mar 17, 2020
05:49 pm

क्या है खबर?

'बिग बॉस 13' को खत्म हुए लंबा वक्त बीत चुका है, लेकिन इसी बीच अब पारस छाबड़ा विवाद में फंसते हुए दिखाई दे रहे है। दरअसल, पारस को लेकर हाल ही में दो फैशन डिजाइनर्स ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिग बॉस के घर में उन्होंने पारस को जो कपड़े भिजवाए थे उसकी अब तक पेमेंट नहीं हुई है। अब पारस ने इस पर अपनी पटरिकृया भी दी है। जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा।

आरोप

डिजाइनर्स ने पारस को लेकर कही ये बात

स्पॉटबॉय से इंटरव्यू में दोनों डीजाइनर्स ने कहा कि पारस और आकांक्षा पुरी के ब्रेकअप के बाद उन्हें पेमेंट नहीं मिली। एक डिजाइनर ताशी ने कहा, "हमारे प्रोफेशन में विश्वास से ही काम चलता है। कभी सोचा भी नहीं था पारस ऐसे परेशान करेंगे।" जबकि दूसरी डिजाइनर ने कहा, "ये बहुत अनप्रोफेशनल है। वह हमेशा यही कहते हैं कि अभी मेरा GST का मामला है। मुझे बिग बॉस से प्राइज मनी नहीं मिली। उसके बाद ही मैं पैसे दे पाऊंगा।"

जवाब

पारस छाबड़ा ने आरोपों पर दी प्रतिक्रिया

अब पारस ने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा, "बिग बॉस में जाने से पहले हमारी कोई डील नहीं हुई। आकांक्षा ने पहले ही इन्हें एक लाख रुपये दे दिये हैं। अब मैं कोई पैसे नहीं दूंगा। शो से पहले ये लोग मेरे पास आए थे और मुझे कपड़े दिए। जिसके लिए मुझे कोई पैसा नहीं देना था।" उन्होंने आगे कहा, "इन लोगों ने मेरे साइज के कपड़े भी नहीं बनाए। जिसकी वजह से मैं शो में बहुत परेशान रहा।"

Advertisement

बयान

पारस के प्रवक्ता कही थी क्रेडिट देने की बात

मामले पर पारस के प्रवक्ता का बयान भी आया था। उन्होंने कहा था, "हमारी जानकारी के अनुसार यह पूरी तरह से कोलेबरेशन था। जिसमें कोई पैसा नहीं बल्कि क्रेडिट था। हम ज्यादा कुछ नहीं कह सकते क्योंकि पारस इस वक्त स्वयंवर शो कर रहे हैं।"

Advertisement

बयान

अगर पारस को कपड़े पसंद नहीं आते तो वह पहनते ही नहीं- डिजाइनर्स

डिजाइनर्स का कहना है कि उन्होंने पारस को जो कपड़े भेजे थे वह उन्होंने खराब हालत में वापस दिए हैं। डिजाइनर्स ने इसके लिए भी उनसे पैसे मांगे थे। एक डिजाइनर ने कहा, "अगर पारस को हमारे कपड़े पसंद नहीं आते तो वह उन्हें पहनते ही नहीं। बिग बॉस के घर में भी पारस हमारे साथ संपर्क में नहीं थे। उनके मैनेजर से हमारी बात होती थी और उन्होंने कभी नहीं कहा कि पारस कपड़ों से खुश नहीं हैं।"

जानकारी

आकांक्षा पहले ही दे चुकी हैं बिल

डिजाइनर्स का यह भी कहना है कि पारस की एक्स गर्लफ्रेंड आकांक्षा पुरी ने उन्हें अक्टूबर और नवंबर के पैसे दे दिए थे। लेकिन अब भी दिसंबर, जनवरी और फरवरी, तीन महीनों के पैसे पारस पर बकाया हैं।

वर्क फ्रंट

इन प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं पारस

पारस इन दिनों कलर्स चैनल के शो 'स्वयंवर' में नजर आ रहे हैं। यह शो बिग बॉस के घर में ही शूट हो रहा है। इसमें उन्हें कुछ लड़कियों को डेट कर उनमें से एक ऐसी लड़की को चुनना है जो उनके लिए परफेक्ट हो। इससे पहले वह अपनी बिग बॉस की दोस्त माहिरा शर्मा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुके हैं। बिग बॉस के घर से ही इन के इश्क के खूब चर्चे रहे हैं।

Advertisement