बिग बॉस 13: कोएना मित्रा ने की अपनी प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बात
बॉलीवुड अभिनेत्री कोएना मित्रा, 'बिग बॉस 13' की वजह से एक बार फिर सुर्खियों में हैं। कोएना ने 'बिग बॉस ' के घर पर एंट्री ली है। कहा जा रहा है कि बिग बॉस के जरिए कोएना ने लाइमलाइट में वापसी की है। हालांकि, कोएना का कहना है कि ऐसा नहीं है। कोएना के मुताबिक, 'बिग बॉस' कंट्रोवर्शियल शो नहीं बल्कि एक चैलेंज हैं। कोएना ने घर में एंट्री लेने के पहले अपने प्लान के बारे में भी बताया था।
बिग बॉस को कंट्रोवर्शियल नहीं मानतीं कोएना
शो का हिस्सा बनने से पहले कोएना ने जूमटीवी को दिए एक इंटरव्यू में कहा था, "मेरे हिसाब से बिग ब़ॉस, कंट्रोवर्शियल शो नहीं है, यह बस आपका नजरिया है। कई लोगों को यह कंट्रोवर्शियल लगता है लेकिन मुझे नहीं। यह रिस्की और चैलेंजिंग है नाकि कंट्रोवर्शियल।" कोएना ने आगे कहा था, "मैं इसे कमबैक के तौर पर नहीं देख रही हूं। यह वाकई मेरा प्लान नहीं था। मैं इसे एक स्पोर्ट और गेम के तरीके से देखती हूं।"
शो को जीतना ही मेरा मकसद- कोएना
कोएना ने यह भी कहा था कि शो को जीतना ही उनका गोल है क्योंकि यह एक कंपीटीशन है। कोएना ने बताया था कि उन्होंने लॉस एंजलिस में दो फिल्में शॉट की थीं। भविष्य में उनका फिल्म प्रोड्यूस करने का इरादा है।
'प्लास्टिक सर्जरी कोई पाप या क्राइम नहीं'
वहीं, प्लास्टिक सर्जरी के बारे में बात करते हुए कोएना ने कहा था, "इंडस्ट्री की सबसे खराब कहानी यही है। कई ने इसे करवाया है और कई करते हैं, लेकिन इसके बारे में कोई बात नहीं करता, जैसे कि यह कोई क्राइम-पाप हो। यह मेरी कहानी का हिस्सा है इसलिए मैं इसके बारे में बात करने से कतराती नहीं।" कोएना ने आगे कहा, "मैंने स्टेटमेंट्स दिए और इसलिए ये मेरा पीछा नहीं छोड़ते। जबकि इसके 8-9 साल हो गए हैं।"
इंडस्ट्री से हमेशा ऑफर हुआ काम
इतना ही नहीं कोएना ने यह भी कहा था, "हमेशा महिलाओं को ही कॉस्मेटिक सर्जरी के लिए क्यों टारगेट किया जाता है? इंडस्ट्री में कई पुरुष ऐसे हैं जो 60-50 साल के हैं, लेकिन उनके चेहरे पर झुर्रियां तक नहीं दिखती जैसे कि वह अभी 20 साल के हों!" कोएना ने यह भी कहा था कि फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें हमेशा काम ऑफर किया है। उन्होंने ही क्रिएटिव डिफरेंस या काम की गुणवत्ता के कारण ऑफर्स स्वीकार नहीं किए।
कोएना ने नाक की करवाई थी सर्जरी
कोएना ने नाक की सर्जरी करवाई थी, सर्जरी खराब हो गई थी। कहा जाता है कि इसकी वजह से उनके पास काम की कमी हो गई थी। वहीं, कोएना का गाना 'साकी साकी' काफी फेमस रहा था।