
बिग बॉस 13: सिद्धार्थ पर इस अभिनेत्री ने लगाया गलत तरीके से छूने का आरोप
क्या है खबर?
टेलीविज़न रियलिटी शो 'बिग बॉस 13' में तीन महीने की अवधि में कंटेस्टेंट्स से जुड़े कई खुलासे होते हैं। लेकिन ऐसा लग रहा है कि सिद्धार्थ शुक्ला के लिए यह एक महीने में ही काफी मुश्किल भरा साबित हो गया है।
शो में अक्सर सिद्धार्थ की रश्मि देसाई और माहिरा के साथ तूतू-मैंमैं देखने को मिलती रहती है।
अब शो के बाहर उनकी को-स्टार रह चुकीं अभिनेत्री शीतल खंडाल ने उन पर यौन शोषण का आरोप लगाया है।
इंटरव्यू
शीतल ने सिद्धार्थ पर गलत तरीके से छूने का लगाया आरोप
शीतल ने सिद्धार्थ के साथ सीरियल 'बालिका वधू' में काम किया था।
शीतल का आरोप है कि सिद्धार्थ ने उन्हें सेट्स पर गलत तरीके से छूने की कोशिश की थी।
इतना ही नहीं, शीतल ने कहा कि सिद्धार्थ ने उनके साथ डबल मीनिंग बातें भी की थीं। शीतल ने सिद्धार्थ पर सेक्सिस्ट होने का भी आरोप लगाया है।
शीतल ने इन सारी बातों का खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू में किया है।
शिकायत
प्रोड्कशन हाउस से शीतल ने की थी शिकायत
आईएमडबल्यू बज़ को दिए एक इंटरव्यू में शीतल ने कहा, "वह (सिद्धार्थ) न सिर्फ मुझे गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे, बल्कि मेेरे साथ डबल मीनिंग बातें भी करते थे। इस सबसे मैं बहुत परेशान हो गई थी, लेकिन इंडस्ट्री में नई होने के नाते मुझे शिकायत करने में थोड़ी हिचकिचाहट हो रही थी।"
अभिनेत्री ने आगे कहा, "अंत में मैंने प्रोड्क्शन हाउस से शिकायत की। दुर्भाग्यपूर्ण, उन्होंने इस पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया।"
बयान
शीतल के साथ सिद्धार्थ ने काम करने से कर दिया था मना
शीतल ने आगे बताया कि जब इस बात का सिद्धार्थ को पता चला तो उन्होंने गुस्से में आकर अभिनेत्री के साथ शूट करने से मना कर दिया। शीतल ने आगे बताया कि प्रोड्क्शन की बात मानकर उन्होंने सिद्धार्थ के साथ काम करना जारी रखा।
कंटेस्टेंट
बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ पर लग चुके हैं कई आरोप
बता दें कि यह पहली बार नहीं है कि सिद्धार्थ पर कुछ ऐसे आरोप लगे हैं।
बिग बॉस के घर में भी सिद्धार्थ पर शेफाली बग्गा, पारस छाबड़ा, रश्मि, माहिरा और देवोलीना भट्टाचार्जी उन्हें बदतमीज और घमंडी बता चुके हैं।
सिद्धार्थ पर कई बार गलत व्यवहार का शो में आरोप लग चुका है। वहीं, एक एपिसोड में रश्मि ने सिद्धार्थ पर एक लड़ाई में काफी क्लोज आने के लिए चिल्लाया भी था।