Page Loader
टेलीविजन डेब्यू कर रहीं जसलीन, 'बिग बॉस' में अनूप जलोटा संग रिश्ता था सुर्खियों का कारण

टेलीविजन डेब्यू कर रहीं जसलीन, 'बिग बॉस' में अनूप जलोटा संग रिश्ता था सुर्खियों का कारण

Aug 28, 2019
01:01 pm

क्या है खबर?

अक्सर देखा जाता है कि 'बिग बॉस' के घर से बाहर निकलने के बाद प्रतियोगियों की जिंदगी बदल जाती हैं। 'बिग बॉस' से फेमस होने के बाद कई लोगों को डांंस, तो किसी को अभिनय तो किसी को गाने के ऑफर मिलने लगते हैं। ऐसा ही कुछ 'बिग बॉस 12' का हिस्सा रह चुकीं जसलीन मथारू के साथ भी हुआ है। दरअसल, जसलीन ने टेलीविज़न इंडस्ट्री में डेब्यू कर लिया है।

अभिनय

'विष' से जसलीन ने टेलीविजन में किया डेब्यू

जसलीन ने कलर्स के सुपरनेचुरल थ्रिलर ड्रामा 'विष' से डेब्यू किया है। मालूम हो कि यह टीवी शोे दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है और इसमें फैन्स को बीच-बीच में ट्विस्ट्स और टर्न्स देखने को मिलते रहते हैं। आने वाले एपिसोड्स में शो में डॉक्टर आलिया सान्याल और आदित्य वीर कोठारी की जिंदगी में काफी उथल-पुथल मचने वाली है। दोनों इसका कैसे सामना करेंगे ये भी आने वाले एपिसोड्स में दिखेगा।

जानकारी

'विष' में जलपरी के किरदार में होंगी जसलीन

जानकारी के मुताबिक, 'विष' में जसलीन, जलपरी के किरदार में दिखने वाली हैं। बता दें कि शो में जसलीन की पहली झलक 26 अगस्त के एपिसोड में दिख चुकी है। जसलीन ने इंस्टाग्राम पर बताया था कि वह 'विष' में दिखाई देंगी।

जानकारी

शो के लिए उत्साहित हैं जसलीन

'विष' की बात करें तो इसमें विशाल वशिष्ठ, देबीना बैनर्जी और सना मकबूल खान लीड किरदारों में हैं। जसलीन ने अपनी को-स्टार देबीना के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी। इस शो के लिए जसलीन खासा उत्साहित हैं।

सुर्खियों का कारण

'बिग बॉस 12' में अनूप जलोटा के साथ जसलीन का रिश्ता रहा था चर्चा का विषय

'बिग बॉस 12' में जसलीन की जर्नी की बात करें तो रियलिटी शो में उन्होंने अनूप जलोटा के साथ एंट्री ली थी। अनूप के साथ रिश्ते की चर्चा की वजह से वह रातों-रात घर-घर में चर्चा का विषय बन गई थीं। हालांकि, घर से बाहर आने के बाद दोनों ने इस रिश्ते का खंडन कर दिया था। जसलीन के अंदाज को 'बिग बॉस' के फैन्स ने काफी पसंद किया था। जसलीन एक अच्छी गायिका भी हैं।

इंस्टाग्राम पोस्ट

खूबसूरत अंदाज में जसलीन