'बिग बॉस 11' फेम प्रियांक शर्मा पर गाजियाबाद के अस्पताल में हमला, शिकायत दर्ज
क्या है खबर?
अभिनेता प्रियांक शर्मा को 'बिग बॉस 11' से खास पहचान मिली थी। अब उनके प्रशंसकों के लिए एक दुखद खबर सामने आ रही है।
खबरों की मानें तो उन पर गाजियाबाद के एक अस्पताल में हमला किया गया है।
30 जुलाई को एक व्यक्ति ने उन पर अस्पताल परिसर में हमला किया था, जिसको लेकर उन्होंने पुलिस शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है।
रिपोर्ट
मां का चेक-अप करवाने अस्पताल गए थे अभिनेता
ईटाइम्स से बातचीत करते हुए प्रियांक ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है।
उन्होंने कहा, "मैं अपनी मां के चेक-अप के लिए डॉक्टर के पास जा रहा था। मेरे पिता भी हमारे साथ थे। चेक-अप के बाद हम अस्पताल परिसर से बाहर निकल रहे थे, तभी अचानक कहीं से एक आदमी ने मुझ पर हमला कर दिया और मुझे मारना शुरू कर दिया। मैं उसका हाथ पकड़ने और उसे पीछे धकेलने में कामयाब रहा।"
सुरक्षा
अस्पताल प्रशासन के दो लोगों ने प्रियांक को बचाया
प्रियांक का कहना है कि इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में काफी हंगामा हुआ।
उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रशासन के दो लोग उनके बचाव में आए। उन्होंने इसके लिए उनके प्रति आभार व्यक्त किया है।
प्रियांक ने कहा कि जिस व्यक्ति ने उन पर हमला करने की कोशिश की, वह भाग खड़ा हुआ। उन्होंने इसे एक भयावह स्थिति बताया।
वह इस बात को लेकर हैरान हैं कि उन पर हमला क्यों किया गया।
शिकायत
प्रियांक ने कौशांबी थाने में दर्ज कराई शिकायत
प्रियांक खुद को भाग्यशाली मानते हैं कि उन्हें इस हमले में चोट नहीं लगी। उन्होंने कौशांबी थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया, "हमने बाद में CCTV फुटेज के लिए अस्पताल से संपर्क किया और इसे पुलिस को सौंपने की कोशिश की। लेकिन अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने हमें CCTV फुटेज नहीं दिया। भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 323 के तहत मामला दर्ज किया गया है।"
उम्मीद है कि जल्द इस मामले में कार्रवाई होगी।
करियर
इन टीवी शोज में नजर आ चुके हैं प्रियांक
आधुनिक पीढ़ी के दर्शकों के बीच प्रियांक एक चर्चित चेहरा हैं। प्रियांक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह फिलहाल वेब शोज पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
वह 'रोडीज राइजिंग' और 'स्प्लिट्सविला 10' जैसे रियलिटी शोज में हिस्सा ले चुके हैं।
इस अभिनेता को कई टीवी सीरीज में देखा गया है। 'पंच बीट', 'द हॉलीडे', 'लाल इश्क' और 'बिग बज' जैसे टीवी सीरीज में उन्होंने अपने अभिनय का जौहर दिखाया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
प्रियांक अभी तक किसी टीवी सीरियल में नजर नहीं आए हैं। उन्होंने कहा था, "यदि आपको लगता है कि मैंने अन्य अभिनेताओं की तरह टीवी सीरियल में काम नहीं किया है, तो मैं वह व्यक्ति नहीं हूं, जो वर्षों तक एक भूमिका निभा सकता हूं।"