'दे दे प्यार दे' सहित इस महीने रिलीज़ होंगी ये फिल्में, अभी से बुक करें टिकट
इस साल आई 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मणिकर्णिका', 'गली बॉय', 'बदला' और 'केसरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। वहीं, पिछले महीने आई 'एवेंजर्स: एंडगेम' की बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई जारी है। अब मई में की कई बड़ी फिल्में रिलीज़ के लिए तैयार हैं। तो ऐसे में आपको तारीख सहित हम बता रहे हैं कि इस महीने कौन सी बड़ी फिल्में आपको देखने को मिलेंगी। इसके लिए आप अभी से एडवांस में टिकट बुक कर लें।
3 मई, 2019 को रिलीज़ होगी 'सेटर्स'
दर्शकों में 'एवेंजर्स: एंडगेम' को लेकर क्रेज बरकरार है। ऐसे में कई फिल्म निर्माताओं ने मई के पहले सप्ताह में अपनी फिल्मों को रिलीज़ करने से रोक दिया है। लेकिन ऐसा नहीं है कि मई में कोई भी बॉलीवुड फिल्म आपको देखने को नहीं मिलने वाली है। इस महीने के पहले शुक्रवार यानी 3 मई को 'सेटर्स' रिलीज़ होगी। इस फिल्म को अश्विनी चौधरी ने डायरेक्ट किया है। फिल्म में अफताभ शिवदासानी और श्रेयस तलपड़े मुख्य भूमिका में होंगे।
3 मई को ही रिलीज़ होगी 'ब्लैंक'
इसके अलावा 3 मई को ही एक्शन थ्रिलर 'ब्लैंक' भी रिलीज़ होगी। 'ब्लैंक' में एक यंग लड़के को सुसाइड बॉम्बर की तरह देखने को मिलेगा। फिल्म में करण कपाडिया और सनी देओल अहम किरदारों में दिखेंगे। बेहज़ाद खाम्बाटा ने फिल्म 'ब्लैंक' का निर्देशन किया है
10 मई को डेब्यू करेंगी तारा और अनन्या
10 मई को करण जौहर के नए स्टूडेंट्स, 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से धमाल मचाते दिखेंगे। बतातें चलें 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2' से तारा और अनन्या दोनों बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। फिल्म में लीड एक्टर के तौर पर टाइगर श्रॉफ दिखाई देंगे। फिल्म को पुनीत मल्होत्रा ने डायरेक्ट किया है। हालांकि, फिल्म के ट्रेलर को कुछ खास रिस्पॉन्स नहीं मिला है। लेकिन यह करण का एक बड़ा प्रोजेक्ट माना जा रहा है।
17 मई को रिलीज़ होगी 'दे दे प्यार दे'
अजय देवगन, तब्बू और रकुल प्रीत की रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म 'दे दे प्यार दे' भी इसी महीने ही रिलीज़ होगी। फिल्म 17 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। फिल्म में अजय को अधेड़ उम्र में अपनी बेटी की उम्र की लड़की में प्यार हो जाता है। ट्रेलर को अच्छा रिस्पॉन्स मिला था। लेकिन फिल्म में आलोक नाथ के अभिनय करने को लेकर यह कंट्रोवर्सी का शिकार हो चुकी है। अब फिल्म कैसा करती है ये तो 17 को ही पता चलेगा।
24 मई को रिलीज़ होगी 'इंडियाज मोस्ट वांटेड'
अर्जुन कपूर की फिल्म 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' 24 मई को रिलीज़ होगी। अर्जुन के अपोजिट फिल्म में अमृता पुरी दिखेंगी। फिल्म मेंअर्जुन इंटेंस अवतार में दिखाई देने वाले हैं। इसकी कहानी सच्ची घटना से प्रेरित है। बता दें कि 'इंडियाज मोस्ट वांटेड' की कहानी पांच लोगों की है, जो भारत के ओसामा को पकड़ने के लिए अपना सब कुछ झोंक देते हैं। अभी फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ नहीं किया गया है। हालांकि, टीजर पिछले महीने जारी किया जा चुका है।