Page Loader
'बिग ब्रदर 25': पहली बार सिख प्रतियोगी ने जीता शो, बैंस ने अपने नाम किया खिताब
'बिग ब्रदर 25': जग बैंस ने रचा इतिहास (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@thejagbains)

'बिग ब्रदर 25': पहली बार सिख प्रतियोगी ने जीता शो, बैंस ने अपने नाम किया खिताब

Nov 10, 2023
01:27 pm

क्या है खबर?

रियलिटी शो 'बिग ब्रदर' के 25वें सीजन को उसका विजेता मिल चुका है। 25 साल के जग बैंस ने इस शो का खिताब अपने नाम कर लिया है। शो के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है, जब कोई सिख प्रतियोगी 'बिग ब्रदर' का विजेता बना है। 100 दिनों तक 'बिग ब्रदर' के घर में बैंस हर मुश्किल को पार करते गए और उनका धैर्य काम आया। उनको ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रुपये से अधिक का इनाम मिला है।

बिग ब्रदर

मैं बहुत खुश हूं- बैंस

बैंस के विजेता बनते ही हर शख्स उन्हें बधाई दे रहा है। एक पोर्टल के साथ बातचीत में बैंस ने कहा, "मैं हमेशा ईमानदारी से खेलकर ये गेम जीतना चाहता था। मैंने हमेशा वही किया, जो मेरे दिल ने कहा। मैं बहुत खुश हूं। मैं बचपन से 'बिग ब्रदर' का प्रशंसक रहा हूं और शो में जाना मेरी बड़ी ख्वाहिश थी, जो अब पूरी हो चुकी है।" बता दें, बिग ब्रदर 25' का प्रीमियर 2 अगस्त से हुआ था।

ट्विटर पोस्ट

जग बैंस ने रचा इतिहास

जानकारी

कौन हैं जग बैंस?

25 वर्षीय बैंस एक ट्रक कंपनी के मालिक हैं। वह संयुक्त राज्य अमेरिका के उत्तर मध्य वाशिंगटन के ओमक शहर में अपने परिवार संग रहते हैं। उन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई वाशिंगटन विश्वविद्यालय से की है।