
'कलंक' सहित इस महीने रिलीज़ होंगी ये बड़ी फिल्में, अभी से कर लें टिकट बुक
क्या है खबर?
इस साल आई 'उरी- द सर्जिकल स्ट्राइक', 'मणिकर्णिका', 'गली बॉय', 'बदला' और 'केसरी' जैसी बेहतरीन फिल्मों ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
अब अप्रैल में बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं।
तो ऐसे में आपको तारीख सहित हम बता रहे हैं कि इस महीने में कौन सी बड़ी हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्में आपको देखने को मिलने वाली हैं।
इसके लिए आप अभी से तैयार हो जाएं और एडवांस में टिकट बुक कर लें।
05 अप्रैल
पहले शुक्रवार को रिलीज़ हो रही 'रॉ' और 'नो फादर्स इन कश्मीर'
अप्रैल के पहले शुक्रवार को रोमिया, अकबर और वॉल्टर (रॉ) रिलीज़ हो रही है।
'रॉ' एक सच्चे जासूस की कहानी पर आधारित है। यह एक ऐसे भारतीय जासूस की कहानी है जिसने पाकिस्तान की सेना में शामिल होकर हिंदुस्तानी सेना के लिए काम किया था।
इसमें जॉन अब्राह्म, मौनी रॉय, जैकी श्रॉफ, सुचित्रा कृष्णमूर्ति और सिकंदर खेर हैं।
'रॉ' के अलावा 05 अप्रैल को 'नो फादर्स इन कश्मीर' भी रिलीज़ हो रही है।
ट्विटर पोस्ट
'नो फादर्स इन कश्मीर' का ट्रेलर
Presenting our trailer of No Fathers in Kashmir | Official Trailer | Oscar® Nominated Ashvin Kumar... https://t.co/NdD9nRX51X via @YouTube
— Soni Razdan (@Soni_Razdan) March 19, 2019
12 अप्रैल
दूसरे शुक्रवार को रिलीज होगी 'द ताशकंद फाइल्स'
12 अप्रैल को 'द ताशकंद फाइल्स' रिलीज होगी। यह फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की कहानी पर आधारित है।
फिल्म में मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, पंकज त्रिपाठी और श्वेता बसु प्रसाद अहम किरदार में दिखेंगे।
इसके अलावा कहा जा रहा है कि प्रधानंत्री नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बनी बायोपिक फिल्म 'पीएम नरेंद्र मोदी' 12 अप्रैल को रिलीज हो सकती है। हालांकि, अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
फिल्म में विवेक ओबेरॉय अहम किरदार में हैं।
ट्विटर पोस्ट
'पीएम नरेंद्र मोदी' का ट्रेलर
#PMNarendraModiTrailer 🙏 pic.twitter.com/cVTqn0ckzN
— Vivek Anand Oberoi (@vivekoberoi) March 20, 2019
पीरियड ड्रामा
17 अप्रैल को रिलीज़ होगी 'कलंक'
1940 के बैकग्राउंड पर बनी पीरियड ड्रामा फिल्म 'कलंक' का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है।
इसके प्रोड्यूसर्स की लिस्ट में करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता शामिल हैं।
इस मल्टीस्टारर फिल्म में आलिया, वरुण, आदित्य, संजय के अलावा सोनाक्षी और माधुरी भी अहम किरदारों में हैं।
इस फिल्म के जरिए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित सालों बाद सिल्वर स्क्रीन पर साथ आ रहे हैं।
फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज़ होगी।
हॉलीवुड फिल्म
26 अप्रैल को रिलीज़ होगी 'एवेंजर्स: एंडगेम'
इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फिल्म 'एवेंजर्स एंडगेम' 26 अप्रैल को रिलीज होगी।
फिल्म के टिकट्स की ताबड़तोड़ बिक्री जारी है।
टिकट देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म कितनी बड़ी हिट होने वाली है।
इसमें मार्वेल सीरीज के तकरीबन 22 फिल्मों के सुपरहीरोज एक साथ एक जगह नजर आएंगे।
इसमें रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफ्फालो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरिस रेनर, डॉन चीडल, पॉल रुड, करेन गिलन जैसे बड़े स्टार्स का नाम शामिल हैं।