Page Loader
भुवन बाम की 'रफ्ता रफ्ता' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां देखें सीरीज
'रफ्तार रफ्तार' का ट्रेलर जारी (तस्वीर- इंस्टाग्राम/@bhuvan.bam22)

भुवन बाम की 'रफ्ता रफ्ता' का ट्रेलर रिलीज, जानिए कब और कहां देखें सीरीज

Jan 19, 2023
03:12 pm

क्या है खबर?

मशहूर यूट्यूबर भुवन बाम की आगामी रोम-कॉम वेब सीरीज 'रफ्ता रफ्ता' का ट्रेलर गुरुवार को लेकर रिलीज हो गया है। इस सात एपिसोड की रोमांटिक कॉमेडी सीरीज में भुवन अभिनेत्री सृष्टि गांगुली रिंदानी के साथ नजर आएंगे। इसको आप अमेजन मिनीटीवी पर 25 जनवरी से स्ट्रीम कर सकते हैं। 'रफ्ता रफ्ता' ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे करण (भुवन) और निथ्या (सृष्टि) के बीच नोंकझोंक होती है और यह जोड़ी एक दूसरे से बिल्कुल अलग है।

भुवन

सीरीज 'रफ्ता रफ्ता' सात एपिसोड की होगी  

सीरीज में भुवन और सृष्टि के अलावा राकेश बेदी, अतुल श्रीवास्तव और कामिनी खन्ना जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। 'रफ्तार रफ्तार' अमेजन शॉपिंग ऐप और फायर टीवी में अमेजन मिनीटीवी पर मुफ्त में स्ट्रीम करने के लिए तैयार है। इस सीरीज को अब्बास दलाल और हुसैन दलाल ने बनाया है, जबकि इसका निर्देशन विशाल गुप्ता ने किया है। गौरतलब है कि, भुवन को इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई उनकी वेब सीरीज 'ताजा खबर' में देखा जा रहा है।