गुलशन कुमार की बायोपिक 'मोगुल' पर अगले साल काम शुरू करेंगे आमिर खान
क्या है खबर?
काफी समय पहले ऐलान किया था कि टी-सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार की बायोपिक बनाने की तैयारी चल रही है, जिसे 'मोगुल' शीर्षक दिया गया है।
करीब एक साल पहले फिल्म में आमिर खान को गुलशन कुमार के किरदार के किरदार फाइनल भी कर लिया गया। जिसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि भी हो चुकी है। इसके बाद से ही फिल्म को लेकर कोई अपडेट नहीं आया है।
हालांकि, अब टी-सीरीज के प्रमुख भूषण कुमार ने इस पर अपडेट दी है।
शूटिंग
'लाल सिंह चड्ढा' का काम खत्म करते ही आमिर शुरू करेंगे शूटिंग
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, गुलशन कुमार के बेटे भूषण ने कहा कि इस फिल्म पर अब भी काम चल रहा है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण सभी कामों में देरी हो रही है, इसी वजह से यह फिल्म भी कुछ समय तक स्थगित करनी पड़ी थी।
उन्होंने आगे कहा, "आमिर फिलहाल 'लाल सिंह चड्ढा' की शूटिंग में व्यस्त हैं। जैसे ही वह अपनी इस फिल्म का खत्म करेंगे, वह हमारी फिल्म पर काम शुरू करेंगे।"
काम
2021 में शुरू होगी शूटिंग
भूषण कुमार ने आगे कहा, "यह फिल्म हमारे लिए बहुत खास है। प्रीतम इसमें संगीत दे रहे हैं। मुझे लगता है कि हम इस फिल्म के लिए इसलिए भी उत्साहित हैं क्योंकि यह हमारे पिता की बायोपिक है।"
उन्होंने कहा, "मुझे लगते है कि हम अपनी इस फिल्म पर अगले साल या 2021 में जून के बाद काम शुरू कर लेंगे।"
बता दें कि आमिर इस फिल्म के सह-निर्माता भी हैं।
जानकारी
फिल्म में दिख सकते हैं ये कलाकार
रिपोर्ट्स के अनुसार कहा जा रहा है कि फिल्म में आमिर के अलावा मौनी रॉय, विक्रम गोखले और अर्जुन माथुर जैसे सितारों को भी अहम भूमिकाएं निभाते हुए देखा जाएगा। हालांकि, इनके नामों पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
रिलीज
2021 में रिलीज होगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' की बात करें तो अद्वैत चंदन के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में आमिर के अलावा करीना कपूर खान, मोना सिंह, दक्षिण भारतीय स्टार विजय सेतुपति और योगी बाबू जैसे सितारे भी अहम भूमिकाओं में दिखाई देने वाले हैं।
यह फिल्म 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है।
कोरोना वायरस के कारण इसकी शूटिंग लंबे समय तक रुकी रही। अब यह फिल्म 2021 के क्रिसमस पर रिलीज होगी।