Page Loader
भूमि पेडनेकर 'रॉयल्स' के साथ रखेंगी OTT की दुनिया में कदम, ईशान खट्टर भी देंगे साथ
भूमि पेडनेकर OTT पर ईशान खट्टर के साथ रखेंगी कदम

भूमि पेडनेकर 'रॉयल्स' के साथ रखेंगी OTT की दुनिया में कदम, ईशान खट्टर भी देंगे साथ

लेखन मेघा
Jan 27, 2024
05:13 pm

क्या है खबर?

भूमि पेडनेकर इंडस्ट्री की उन अभिनेत्रियों में शुमार हैं, जो अपने शानदार प्रदर्शन के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री आखिरी बार फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में दिखी थीं तो अब वह OTT की दुनिया में कदम रखने वाली हैं। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री नेटफ्लिक्स की रोमांटिक-ड्रामा सीरीज 'रॉयल्स' का हिस्सा बन गई हैं, जिसके लिए उन्होंने ईशान खट्टर के साथ सहयोग किया है। अब ऐसे में दोनों सितारों को पहली बार साथ देखने के लिए प्रशंसक उत्सुक हैं।

शूटिंग

प्री-प्रोडक्शन के बाद जल्द शुरू होगी शूटिंग

पीपिंगमून के अनुसार, इस रोमांटिक-ड्रामा सीरीज का निर्माण प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस (PNC) कर रहा है, जो एमी पुरस्कार के लिए नामांकित सीरीज 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' बना चुका है। 'फोर मोर शॉट्स प्लीज' अमेजन प्राइम वीडियो पर मौजूद है और अब यह प्रोडक्शन हाउस 'रॉयल्स' को बड़े पैमाने पर बनाने की योजना बना रहा है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शो फिलहाल प्री-प्रोडक्शन में है और कुछ महीनों के भीतर इसकी शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है।

खुश

सीरीज का हिस्सा बनकर खुश हैं भूमि

इस सीरीज से जुड़े एक करीबी सूत्र का कहना है कि भूमि एक ऐसे प्रोजेक्ट का हिस्सा बनना चाहती थीं, जिसकी कहानी एकदम अलग हो और वो व्यापक दर्शकों को आकर्षित करे। अब 'रॉयल्स' में वह सब कुछ है, जिसे भूमि ने अपने पहले OTT शो के लिए जरूरी समझा था। ऐसे में वह इसे दुनिया के सामने लाने का इंतजार नहीं कर सकती हैं। सूत्र ने कहा कि शो में भूमि की ईशान के साथ केमिस्ट्री देखने लायक होगी।

साझेदारी

नेटफ्लिक्स के साथ PNC की है पहली साझेदारी

'रॉयल्स' के लिए प्रोडक्शन कंपनी PNC ने पहली बार नेटफ्लिक्स के लिए हाथ मिलाया है। इससे पहले यह कंपनी अमेजन प्राइम वीडियो के साथ 4 प्रोजेक्ट के लिए काम कर चुकी है, जिसमें से 3 आ चुके हैं। उनकी चौथी सीरीज 'नॉटोरियस गर्ल्स' अभी प्रोडक्शन में है और इस साल उसके रिलीज होने की उम्मीद है। इस ड्रामा सीरीज में सिमरन, रेवती और नंदिता दास मुख्य भूमिका में हैं, वहीं निर्देशन की कमान शोनाली बोस ने संभाली है।

आगामी प्रोजेक्ट

भूमि और ईशान इन फिल्मों-सीरीज को लेकर चर्चा में

भूमि की वेब सीरीज की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन उनकी 2 फिल्में जल्द रिलीज होंगी। रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की उनकी नेटफ्लिक्स थ्रिलर 'भक्षक' 9 फरवरी को आनी वाली है तो इसके बाद वह मुदस्सर अजीज की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में दिखाई देंगी। इसके अलावा ईशान नेटफ्लिक्स सीरीज 'द परफेक्ट कपल' से हॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहे हैं। इसकी शूटिंग पूरी हो चुकी है और ये 2024 के मध्य में रिलीज होगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस 

हाल ही में 'इंडियन पुलिस फोर्स' से सिद्धार्थ मल्होत्रा और शिल्पा शेट्टी ने OTT की दुनिया में कदम रखा है। रवीना टंडन भी डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई सीरीज 'कर्मा कॉलिंग कर्मा' से अपनी शुरुआत कर चुकी हैं। इसके अलावा भी कई सितारे OTT पर आएंगे।