भूमि पेडनेकर अब हॉलीवुड का रुख करने को तैयार, बोलीं- ये बिल्कुल सही समय
भूमि पेडनेकर पिछले कुछ समय से अपनी फिल्म 'भक्षक' को लेकर खूब वाहवाही बटोर रही हैं। नेटफ्लिक्स पर आई इस फिल्म को दर्शकों ने बेशुमार प्यार दिया है और भूमि के शानदार प्रदर्शन को सराहा जा रहा है। फिल्म को दुनियाभर में मिली इस सफलता के बीच खबरें आ रही थीं कि भूमि अब हॉलीवुड में अपनी पारी की शुरुआत करने के लिए आतुर हैं और उन्हें प्रस्ताव भी मिले हैं। अब भूमि ने इन खबरों पर प्रतिक्रिया दी है।
भूमि ने हॉलीवुड में काम करने की जताई ख्वाहिश
न्यूज 18 से बातचीत में भूमि ने हॉलीवुड में काम करने कर इच्छा जाहिर की। उन्होंने कहा, "आज जैसी फिल्में और सीरीज बन रही हैं या किरदार लिखे जा रहे हैं, वो देख कलाकारों के पास अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करियर बनाने का अच्छा समय है। सिनेमा किसी विशेष संस्कृति या भाषा तक सीमित नहीं है। दुनियाभर में इसका दायरा बढ़ रहा है। मुझे लगता है कि कलाकारों के लिए महत्वाकांक्षी होने का यह सबसे बढ़िया समय है।"
"किरदार की वास्तविकता को ध्यान में रखकर हो रहा चयन"
भूमि ने कहा, "आज भारतीय लड़कियां कई फिल्मों और सीरीज में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जलवे बिखेर रही हैं। नेटफ्लिक्स शो 'वन डे' की अंबिका मॉड को देखिए, एक भारतीय मूल की लड़की को ऐसी सफल सीरीज में मुख्य भूमिका में देखना शानदार है, जिसे विश्व स्तर पर प्यार मिला है।" अभिनेत्री कहती हैं कि अगर कोई किरदार भारत या इसके आसपास का है तो उसी क्षेत्र के सितारों को चुना जा रहा है ताकि इससे किरदार को वास्तविकता मिल सके।
रचनात्मक संतुष्टि मिलने पर भूमि बनेंगी प्रोजेक्ट का हिस्सा
भूमि आगे कहती हैं कि वह ये देखने के लिए उत्साहित हैं कि उनके लिए हॉलीवुड में क्या अवसर हैं। अभिनेत्री अच्छे प्रोजेक्ट की तलाश में हैं और अब 'भक्षक' के बाद मिली सराहना उनके काम आएगी। उन्होंने कहा, "अगर मैं कभी कोई अंतरराष्ट्रीय प्रोजेक्ट करूंगी तो मैं उसे करूंगी, जो मुझे खुशी और रचनात्मक संतुष्टि दे। मैं जानती हूं कि मुझे अपने देश का प्रतिनिधित्व गर्व से करना है। मैं जल्दबाजी नहीं करूंगी, क्योंकि मैं अच्छा काम चाहती हूं।"
भूमि की 'भक्षक' को दुनियाभर में मिली प्रशंसा
भूमि की फिल्म 'भक्षक' का निर्माण शाहरुख खान की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले हुआ है। इस फिल्म में भूमि एक पत्रकार बनीं हैं, जो शेल्टर होम में बच्चियों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई लड़ती है। फिल्म में उनके साथ संजय मिश्रा, आदित्य श्रीवास्तव और साई तम्हणकर भी मुख्य भूमिका में हैं। पुलकित द्वारा निर्देशित 'भक्षक' विश्व स्तर पर गैर-अंग्रेजी फिल्मों में टॉप 5 फिल्मों मेंअपनी जगह बनाने में सफल रही हैं।
इस फिल्म में दिखेंगी भूमि
भूमि अब मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनने वाली फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' में नजर आने वाली हैं, जिसे वासु भगनानी ने लिखा है। इस फिल्म में उनके साथ रकुल प्रीत सिंह और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे।