
भूमि पेडनेकर की फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' हुई ऑनलाइन लीक, डाउनलोड के लिए उपलब्ध
क्या है खबर?
बॉलीवुड अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले कुछ वक्त से अपनी फिल्म 'थैंक यू फॉर कमिंग' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।
अब लंबे इंतजार के बाद यह फिल्म आज (6 अक्टूबर) सिनेमाघरों में दरवाजा खटखटा चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों द्वारा मिली-जुली प्रतिक्रियाएं मिल रही है, लेकिन अब जो खबर आ रही है, उससे निर्माताओं को बड़ा झटका लगने वाला है।
दरअसल, 'थैंक यू फॉर कमिंग' रिलीज के तुरंत बाद ऑनलाइन लीक हो गई है।
ऑनलाइन लीक
फिल्म को फ्री में डाउनलोड कर रहे लोग
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'थैंक यू फॉर कमिंग' विभिन्न प्लेटफॉर्म पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है।
फिल्म का पायरेटेड वर्जन मूवीरूल्ज, फिल्मीजिला, तमिल रॉकर्स, टेलीग्राम 123मूवीज और टेलीग्राम जैसी कई साइटों पर जारी कर दिया गया है, जहां से लोग यह फिल्म HD प्रिंट में डाउनलोड कर रहे हैं।
फिल्म के लीक होने के बाद निर्माताओं को नुकसान उठाना पड़ सकता है और इसके बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर भी असर पड़ना लाजमी है।
थैंक यू फॉर कमिंग
फिल्म में इन कलाकारों ने भी किया है अभिनय
'थैंक यू फॉर कमिंग' में शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह, करण कुंद्रा, शिबानी बेदी और अनिल कपूर भी हैं।
इसका निर्देशन रिया कपूर के पति करण बूलानी ने किया है। यह बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म है।
रिया और एकता कपूर ने मिलकर इस फिल्म के प्रोडक्शन का काम संभाला है।
बॉक्स ऑफिस पर 'थैंक यू फॉर कमिंग' का सीधा सामना 'मिशन रानीगंज' से हुआ है। इसके अलावा 'जवान' और 'फुकरे 3' से इसकी टक्कर होगी।