भूमि पेडनेकर पकड़ेंगी हॉलीवुड की राह, मिल रहे कई शानदार प्रोजेक्ट के ऑफर
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कलात्मक भूमिकाएं निभाने के लिए सराही जाने वाली अभिनेत्री भूमि पेडनेकर पिछले काफी समय से मीडिया खबरों में बनी हुई हैं। अभिनेत्री के चर्चा में रहने की वजह हालिया रिलीज हुई फिल्म 'भक्षक' है। फिल्म में उनके अभिनय को शानदार प्रतिक्रिया मिल रही है। सभी से मिल रही सराहनाओं के बीच अब भूमि से जुड़ी ताजा खबर यह आ रही है कि अभिनेत्री अब विदेशी सिनेमा यानी हॉलीवुड में करियर बनाने के लिए आतुर हैं।
हॉलीवुड से मिल रहे भूमि को ऑफर
भूमि इन दिनों 'भक्षक' में अपने शानदार अभिनय के लिए मिली सराहना और प्यार का आनंद ले रही हैं। 'नेटफ्लिक्स' पर रिलीज हुई फिल्म देश और दुनिया में धमाल मचा रही है। इस बीच सूत्रों के अनुसार, अब भूमि हॉलीवुड में करियर बनाने की इच्छुक हैं। हॉलीवुड फिल्म निर्माताओं से अभिनेत्री को कुछ दिलचस्प और बड़े प्रोडेक्ट्स के ऑफर मिल रहे हैं। अभिनेत्री मार्च या अप्रैल में अमेरिका स्थित लॉस एंजिल्स में मीटिंग के लिए जा सकती हैं।
भूमि के प्रदर्शन ने आकर्षित किया ध्यान
एक ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक भूमि अब लगभग 9 वर्षों से अपने अभिनय से सबका मनोरंजन कर रही हैं। उनकी अधिकांश फिल्मों को दुनियाभर में दर्शक मिले हैं। उन्होंने 'भक्षक' का उदाहरण देते हुए बताया कि यह फिल्म विश्व स्तर पर ट्रेंड कर रही है और अभिनेत्री के प्रदर्शन ने विदेश में फिल्म निर्माताओं का ध्यान आकर्षित किया है। एक्सपर्ट ने बताया कि उनके काम को देखते हुए भूमि कई योजनाओं में बिल्कुल फिट बैठती हैं।
सही भूमिका की तलाश में भूमि
सूत्र ने यह भी खुलासा किया कि भूमि हॉलीवुड में करियर बनाने की ख्वाहिश रखती हैं, लेकिन वह इसके लिए कोई भी फिल्म नहीं चुनेंगी। उसके अनुसार अभिनेत्री बॉलीवुड और हॉलीवुड दोनों में ही सही स्क्रिप्ट चुनने में बहुत सावधानी बरत रही हैं। भूमि के लिए भारत का प्रतिनिधित्व करना और भारतीय महिलाओं को सिनेमा में सही ढंग से चित्रित करना महत्वपूर्ण है। ऐसे में वह सही भूमिका तलाश रही हैं, जो सिनेमा के उनके दृष्टिकोण के साथ न्याय करे।
विश्व स्तर पर छाई 'भक्षक'
'भक्षक' ने भारत को वैश्विक मंच पर गौरवान्वित किया है। यह विश्व स्तर पर टॉप 5 गैर-अंग्रेजी फिल्मों में से एक बन गई है। फिल्म शेल्टर होम में यौन उत्पीड़न का शिकार होती बच्चियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो सच्ची घटना से प्रेरित है।
भूमि की ये फिल्में मचाएंगी धमाल
भूमि की आगामी फिल्मों की बात करें तो एक्ट्रेस के पास कईं शानदार प्रोजेक्ट हैं। इन फिल्म में वह अलग-अलग किरदार निभाती हुई नजर आएंगीं। वह फिल्म 'तख्त' में विक्की कौशल, जाह्नवी कपूर और रणवीर सिंह जैसे कलाकारों के साथ दिखाई देंगी। इसके साथ ही उनके पास 'सारे जहां से अच्छा' नामक एक फिल्म भी है। बता दें, बॉक्स ऑफिस पर आखिरी बार उनकी फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' रिलीज हुई थी। यह बुरी तरह से फ्लॉप रही थी।