Page Loader
अब करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर ने अपने करियर पर की बात (तस्वीर: इंस्टाग्राम/@bhumipednekar)

अब करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती हैं भूमि पेडनेकर

Oct 14, 2023
01:43 pm

क्या है खबर?

भूमि पेडनेकर अपने अभिनय और फिल्मों के चुनाव से बॉलीवुड में अपनी अच्छी पहचान बना चुकी हैं। पपराजियों के कैमरे में अक्सर ग्लैमरस दिखने वालीं भूमि ने पर्दे पर अक्सर सीधी-सादी महिला का किरदार निभाया है। अपनी हालिया फिल्म 'थैंक्यू फॉर कमिंग' में वह पहली बार शहरी अवतार में नजर आई हैं। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने करियर पर बात की है। उन्होंने अपने किरदारों के सफर के बारे में भी बताया।

बयान

पहली बार निभाया शहरी लड़की का किरदार

ई टाइम्स से बातचीत में भूमि ने बताया कि कैसे 'थैंक्यू...' में कनिका के किरदार के जरिए वह ग्रामीण किरदारों से बाहर आईं। उन्होंने कहा, "मैंने अधिकांश छोटे शहरों की महिलाओं की भूमिका निभाई है। अब मुझे अहसास हुआ कि अगर आप पर्दे पर एक मजबूत महिला का किरदार निभा रही हैं, तो यह फर्क नहीं पड़ता कि वह कहां से है। शहरी लड़की की समस्याएं ग्रामीण लड़की से अलग होंगी, लेकिन इससे उनका संघर्ष कम नहीं हो जाता।"

ट्रैजेक्टरी 

लीक से हटकर फिल्में करने पर यह बोलीं अभिनेत्री

कलाकार अक्सर शुरुआत में बड़े सितारों वाली फिल्में करते हैं और अपनी पहचान बनाने के बाद लीक से हटकर फिल्में चुनते हैं। भूमि के साथ इसका उल्टा है। इस पर भूमि ने कहा, "मैं सच बताऊं, मैं किसी फिल्मी परिवार से नहीं आती, तो मेरा कोई भव्य लॉन्च नहीं होना था। मुझे तो रोल मिला, मैं इसके लिए ही खुद को खुशकिस्मत मानती हूं। उस वक्त तो मैं कुछ भी कर लेती, कहीं से तो शुरू करना था ना।"

महत्वाकांक्षा

करण जौहर की फिल्म करने की जताई इच्छा

कॉमेडी, सोशल ड्रामा और नारीवादी फिल्म करने के बाद भूमि भविष्य में भी रुकने वाली नहीं हैं। उन्होंने इच्छा जताई कि वह करण जौहर की फिल्म में काम करना चाहती हैं, क्योंकि उन्हें उनका फिल्म बनाने का तरीका काफी पसंद है। इसके अलावा वह संजय लीला भंसाली और राजकुमार हिरानी की फिल्म में भी काम करना चाहती हैं। उन्होंने भविष्य में इन निर्माताओं के साथ काम करने की उम्मीद जताई।

फिल्में

अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी अभिनेत्री

'थैंक्यू फॉर कमिंग' एक सेक्स कॉमेडी है, जिसमें महिलाओं में ऑर्गेज्म की जरूरत को प्रमुखता से दिखाया है। एक इंटरव्यू में भूमि ने बताया था कि फिल्म में 'ऑर्गेज्म' महिलाओं की इच्छाओं के लिए सांकेतिक है। फिल्म में भूमि के साथ शहनाज गिल, कुशा कपिला, डॉली सिंह और शिबानी बेदी नजर आई हैं। भूमि अर्जुन कपूर की आने वाली फिल्म 'द लेडी किलर' और 'मेरे हस्बेंड की बीवी' में नजर आएंगी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भूमि ने 2015 की फिल्म 'दम लगाके हईशा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इस फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म की श्रेणी में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। फिल्म में भूमि के साथ आयुष्मान खुराना नजर आए थे। इसके संगीत को काफी पसंद किया गया था।