
कार्तिक आर्यन की 'भूल भुलैया 3' में कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति डिमरी आएंगी नजर?
क्या है खबर?
पिछले काफी वक्त से दर्शक हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइजी 'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त 'भूल भुलैया 3' का इंतजार कर रहे हैं।
इसके लिए लीड हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो आखिरकार तृप्ति डिमरी पर आकर खत्म हुई है।
दरअसल, कार्तिक आर्यन ने एक पहेली टुकड़े वाली तस्वीर साझा की है, जिसे देखकर अनुमान लगाया जा रहा है कि वह कोई और नहीं, बल्कि तृप्ति हैं।
इसी के साथ 'भूल भुलैया 3' से कियारा आडवाणी का पत्ता कट गया है।
भूल भुलैया 3
प्रशंसकों ने लगाया सटीक अनुमान
कार्तिक ने तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'हल कीजिए इस भूल भुलैया को।'
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद कार्तिक ने एक और तस्वीर साझा की और लिखा, 'काफी गलत जवाब आ रहे हैं। वापस अनुमान लगाए।'
प्रशंसकों ने तृप्ति के नाम पर मुहर लगा दी और निर्माताओं के इस फैसले से लोग काफी खुश है। फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
तृप्ति की आखिरी बार रणबीर कपूर की सुपरहिट फिल्म 'एनिमल' में देखा गया था।
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तस्वीर
Solve kijiye Is Bhool Bhulaiyaa ko #BB3MysteryGirl 👻#BhoolBhulaiyaa3 🤙🏻 #Diwali2024 pic.twitter.com/6IJKFbiz7L
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) February 21, 2024