'भूल भुलैया 3' का ट्रेलर: मंजुलिका से हुआ रूह बाबा का सामना, लगा हॉरर-कॉमेडी का तड़का
इस साल कई बड़ी फिल्में दर्शकों के बीच आने वाली हैं। इनमें से एक 'भूल भुलैया 3' भी है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और विद्या बालन दर्शकों को हंसाने के साथ डराने के लिए भी तैयार हैं। फिल्म से जुड़ीं कई रोचक जानकारियां सामने आ चुकी हैं। फिल्म के पोस्टर और टीजर पहले ही इसकी रिलीज को लेकर उत्सुकता बढ़ा चुके हैं और अब फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो चुका है।
कैसा है ट्रेलर?
ट्रेलर में विद्या एक बार फिर अपने खौफनाक अवतार से डरा रही हैं , वहीं रूह बाबा बने कार्तिक का बेखौफ अंदाज भी देखते ही बनता है। मंजुलिका के भेष में माधुरी दीक्षित, रूह बाबा की नाक में दम करती दिख रही हैं। उधर ट्रेलर में तृप्ति डिमरी और कार्तिक के रोमांस का तड़का भी लगाया गया है। संजय मिश्रा, राजपाल यादव और विजय राज के किरदार भी मजेदार हैं। कुल मिलाकर ट्रेलर हॉरर और कॉमेडी का बढ़िया मेल है।
कार्तिक ने फिल्म में निभाया है ऐसा किरदार
कार्तिक ने 'भूल भुलैया 2' में भी रूह बाबा का किरदार निभाया था, जो भूत-प्रेत पर विश्वास नहीं करता, लेकिन जब उसका सामना भूतों से होता है तो उसकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाती है और वह बुरी तरह घबरा जाता है। फिल्म में इस बार कियारा आडवाणी की जगह तृप्ति ने ली है। 'भूल भुलैया 2' में कार्तिक और कियारा का रोमांस देखने को मिला था और तब्बू ने डबल रोल किया था, वहीं तीसरी किस्त में विद्या दिखाई देंगी।
'सिंघम अगेन' से होगा 'भूल भुलैया 3' का मुकाबला
'भूल भुलैया 3' की टक्कर फिल्म 'सिंघम अगेन' से होगी। दोनों ही दिवाली के मौके पर 1 नवंबर को थिएटर में दस्तक दे रही हैं। हालांकि बीच में खबर थी कि दोनों में से कोई एक अपनी रिलीज डेट आगे-पीछे कर रहा है, लेकिन किसी ने ऐसा नहीं किया। दोनों ही फिल्में बड़ी हैं। कार्तिक की फिल्म हॉरर-कॉमेडी है तो अजय देवगन की फिल्म एक्शन-ड्रामा से भरपूर है। अब देखना यह होगा कि बॉक्स ऑफिस पर किसकी जीत होगी।
'भूल भुलैया' की तीसरी किस्त है 'भूल भुलैया 3'
'भूल भुलैया 3' 2007 में आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया' की तीसरी कड़ी है। इसकी दूसरी किस्त 'भूल भुलैया 2' ने शानदार प्रदर्शन किया था। यह 2022 की इकलौती फिल्म थी, जो सुपरहिट हुई थी। कार्तिक की इस फिल्म ने सिनेमाघरों में पड़े सूखे को खत्म कर दिया था। 70 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने लगभग 266 करोड़ रुपये बटोरे थे। फिल्म में कार्तिक का अंदाज भी दर्शकों को बेहद पसंद आया था।